अब एक फोन पर होगी फॉगिंग, नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

किस दिन किस मोहल्ले में होगी फॉगिंग, निगम ने जारी किया रोस्टर. मोहल्लेवालों के सामने ही फॉगिंग करेंगे नगर निगम के कर्मचारी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 12:17 AM

रांची.

मच्छरों की रोकथाम को लेकर रांची नगर निगम आठ टीमों का गठन कर शहर में फॉगिंग करा रहा है. लेकिन, फॉगिंग के नाम पर मनमानी की जा रही है. वीवीआइपी इलाके में तो नियमित रूप से फॉगिंग हो रही है, लेकिन अन्य मोहल्लों में फॉगिंग नहीं हो रही है. इससे लोग परेशान हैं. इधर, लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासक अमित कुमार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रशासक ने कहा कि जिन मोहल्लों में फाॅगिंग नहीं हो रही है, वहां के लोग हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें. निगमकर्मी आपके सामने ही मोहल्ले में फॉगिंग करेंगे.

आज आठ वार्डों में होगी फॉगिंग :

किस दिन किस वार्ड में फॉगिंग होगी, इसको लेकर नगर निगम एक दिन पहले बुलेटिन भी जारी करेगा. गुरुवार यानी चार अप्रैल को वार्ड नंबर 05, 14, 19, 26, 30, 40, 46 व 52 में फॉगिंग की जायेगी. इसके लिए संबंधित वार्ड के लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

किस वार्ड के लोग किस नंबर पर करें संपर्क :

वार्ड 05 के लोग 7004031297 व 9525081610 पर, वार्ड 14 के लोग 7903236618 व 8051024182, वार्ड 19 के लोग 7543923957 व 7717738336, वार्ड 26 के लोग 6201630629 व 9835325725, वार्ड 30 के लोग 8002959534 व 8789840971, वार्ड 40 के लोग 6207613764 व 7079137778, वार्ड 46 के लोग 9576232086 व 9123185484 तथा वार्ड 52 के लोग 9123411682 व 7050801975 पर संपर्क कर सकते हैं.

सुबह छह से 10 बजे तक होगा केमिकल का छिड़काव, शाम पांच से नौ बजे तक फॉगिंग :

जारी आदेश के मुताबिक, चिह्नित वार्ड में सुबह छह से 10 बजे तक लार्विसाइडल केमिकल का छिड़काव किया जायेगा. वहीं, शाम पांच से नौ बजे तक फॉगिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version