Loading election data...

चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने पर व्यय प्रेक्षक ने दिया निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक विरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सहायक व्यय प्रेक्षकों और लेखा जांच दल की बैठक हुई. इसमें चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन कराने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 12:43 AM

रांची (मुख्य संवाददाता). लोकसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक विरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सहायक व्यय प्रेक्षकों और लेखा जांच दल की बैठक हुई. इसमें चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक परमिशन लेटर के अनुरूप जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर दलों के साथ बैठक

रांची. चुनाव में पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान को लेकर बुधवार को विभिन्न राजीनतिक दलों के साथ बैठक की गयी. इसमें बताया गया कि आवश्यक सेवा में तैनात अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गयी है. ऐसे मतदाताओं की वोटिंग छह मई से शुरू हो गयी है. इधर पोस्ट बैलेट से मतदान शुरू हो चुका है. सुविधा केंद्र हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी में चालक, उप-चालक और सफाइकर्मी की वोटिंग करायी जा रही है.

विस क्षेत्रों में किया गया रेंडमाइजेशन

रांची. लोकसभा चुनाव के तहत पोलिंग पार्टियों का सेकेंड और माइक्रो आर्ब्जवर का फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया. इसके तहत रांची लोकसभा क्षेत्र के सिल्ली, हटिया, खिजरी, रांची, कांके, तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गयी. यह प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की देखरेख में की गयी. इस मौके पर प्रेक्षक डीएस रमेश, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह डीडीसी दिनेश यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, प्रदीप भगत,राजीव रंजन,रीमा कुजूर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version