Ranchi news : अल्ट्रासाउंड सेंटर पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का करें पालन : डीसी
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) की हुई बैठक. समिति ने पांच सेंटर के रिन्युअल की स्वीकृति प्रदान की.
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सलाहकार समिति (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) की बैठक हुई. इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन व रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री और चिकित्सकों के योगदान व यूएसजी मशीन खरीदने पर विचार किया गया. समिति ने पांच सेंटर के रिन्युअल की स्वीकृति प्रदान की. इसके अतिरिक्त बैठक में समिति द्वारा छह संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री और सर्टिफिकेट की जांच के बाद डॉक्टरों के अनुदान की स्वीकृति दी गयी. डीसी श्री भजंत्री ने कहा कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का अल्ट्रासाउंड सेंटर पालन कर रहे है या नहीं इसकी जांच की जाये. समय-समय पर निरीक्षण कर यह देखा जाये कि नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वाले सेंटर पर नियम संगत कार्रवाई की जाये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, समिति सदस्य उर्वशी पांडेय, डॉ अनुभी सिन्हा और राकेश कुमार राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है