रांची : देश की मेट्रो सिटी की बीमारी अब छोटे शहरों में भी पहुंच गयी है. रांची जैसे शहरों में त्योहारों के दौरान नकली पनीर की सप्लाई शुरू हो गयी है. झारखंड की राजधानी रांची में होली से दो दिन पहले रविवार (8 मार्च, 2020) को जिला प्रशासन ने 10 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य का नकली पनीर जब्त किया है. पनीर की यह खेप बिहार के बख्तियारपुर से रांची भेजी गयी थी.
रांची के फूड इंस्पेक्टर डॉ कुल्लू के नेतृत्व में बूटी मोड़ में बसों की जांच के दौरान इसके बारे में पता चला. बख्तियारपुर से रांची पहुंची बदानी बस में सैकड़ों किलो नकली पनीर होने की सूचना पर फूड इंस्पेक्टर ने छापामारी की थी. डॉ कुल्लू ने बस से पनीर उतरवाकर उसकी जांच की, तो पाया कि यह मिलावटी पनीर है. उन्होंने पनीर की पूरी खेप जब्त कर ली.
डॉ कुल्लू ने बताया कि यह पनीर लोगों की सेहत के लिए ठीक नहीं है. इसलिए जिला प्रशासन के निर्देश पर इसकी जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि होली के त्योहार के मद्देनजर निरंतर जांच होती रहेगी, ताकि मुनाफा कमाने की लालच में कोई रांची के लोगों की सेहत न बिगाड़ दे. कोई रंगों के इस त्योहार को बदरंग न कर सके.