Ranchi News : फुट ओवरब्रिज का काम तीन माह से ठप, जुडको ने गड्ढा खोदकर छोड़ दिया
Ranchi News : राज्य के पहले गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण अलबर्ट एक्का चौक में होना है. इसके निर्माण पर जुडको 18 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में है.
रांची. राज्य के पहले गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण अलबर्ट एक्का चौक में होना है. इसके निर्माण पर जुडको 18 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में है. लेकिन, इसके निर्माण में मनमानी चरम पर है. नियमानुसार इस ओवरब्रिज का निर्माण नवंबर 2024 में ही पूरा हो जाना था. लेकिन, अब तक सिर्फ गड्ढा खोदकर ही छोड़ दिया गया है. इसका निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा, यह बताने की स्थिति में भी कोई नहीं है.
ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तीन माह से बंद है
ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तीन माह से बंद है. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक के समीप ही एस्केलेटर लगाने के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे यहां सड़क संकरी हो गयी है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर जुडको को यहां काम नहीं करना है, तो कम से कम गड्ढे को भर कर सड़क को रिस्टोर कर दे. इससे अलबर्ट एक्का चौक में हर दिन जो जाम लगता है, उससे लोगों को मुक्ति मिल जायेगी.
सांसद महुआ माजी ने किया था विरोध
अलबर्ट एक्का चौक के समीप बन रहे इस फुट ओवरब्रिज के विरोध में राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी सड़क पर उतरी थीं. सांसद ने 26 नवंबर को अलबर्ट एक्का चौक पहुंचकर जुडको के पदाधिकारियों को निर्माण कार्य बंद कराने का निर्देश दिया था. श्रीमती माजी ने इस दौरान कहा था कि विभिन्न पर्व त्योहारों के दौरान यहां पर झांकियों का प्रदर्शन होता है. श्रद्धालु झंडा खड़ा करते हैं. यहां पर कई पूजा समितियों द्वारा मंच का निर्माण किया जाता है. ऐसे में अगर यहां ब्रिज बना, तो चौक की सुंदरता ही खत्म हो जायेगी. इसलिए ब्रिज के निर्माण पर रोक लगायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है