रांची. अलबर्ट एक्का चौक में 18 करोड़ की लागत से गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है. यहां फाउंडेशन के लिए खुदाई की जा रही थी, लेकिन इसके नीचे सप्लाई पाइपलाइन मिलने के कारण इसका काम बंद है. पाइपलाइन की शिफ्टिंग के लिए जुडको ने पीएचइडी को पत्र लिखा है. लेकिन, पीएचइडी न तो जुडको के पत्र का कोई जवाब दे रहा है और न ही पाइपलाइन शिफ्टिंग की दिशा में कोई कार्रवाई कर रहा है. इस कारण फुट ओवरब्रिज का काम लटक गया है.
नवंबर तक पूरा करना था काम
इस फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल की कंपनी का चयन किया गया है. कंपनी को नवंबर 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करना था. लेकिन, पिछले दो माह से पाइपलाइन शिफ्टिंग के नाम पर काम ही बंद है. ऐसे में नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना बहुत कम है. फुट ओवरब्रिज को इस तरह बनाया जाना है कि इसमें चारों दिशा से लोग चढ़ व उतर सकेंगे. इसके लिए चारों दिशा में एस्केलेटर लगाया जायेगा. इसके अलावा उतरने के लिए सीढ़ी भी बनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है