Football : तिर्की ब्रदर्स का जीत से आगाज

नौवीं शंकर-विजय स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:04 AM

रांची. नौवीं शंकर-विजय स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव ने किया. मौके पर शंकर और विजय के परिजन समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच तिर्की ब्रदर्स बड़ा घाघरा व स्टूडेंट क्लब गाड़ी होटवार के बीच खेला गया, जिसमें तिर्की ब्रदर्स बड़ा घाघरा 3-0 से विजयी रहा. टीम की ओर से रॉकी (नौवें, 27वें व 56वें) ने हैट्रिक गोल किये. रॉकी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले जायेंगे.

आज के मैच

पहला मैच :

भगत इलेक्ट्रॉनिक्स रांची बनाम गोंसाई ब्रदर्स बड़ा घाघरा (दोपहर एक बजे से).

दूसरा मैच :

दीपक ब्रदर्स बुढ़मू बनाम लिमिटेड फुटबॉल क्लब रांची (दोपहर दो बजे से).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है