Ranchi news : वेंडर मार्केट में शिफ्ट होंगे लालपुर के फुटपाथ दुकानदार
रांची नगर निगम के प्रशासक से मिलने के बाद सब्जी दुकानदारों ने जतायी सहमति. प्रशासक ने कहा कि मार्केट में किसी प्रकार की कोई कमी या कुछ परेशानी हुई, तो उसे निगम दूर करेगा.
रांची. लालपुर सब्जी मंडी के फुटपाथ दुकानदार वेंडर मार्केट के ऊपर बने शेड में शिफ्ट होने को तैयार हो गये हैं. गुरुवार को सब्जी दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल प्रशासक अमित कुमार से मिला. इस दौरान प्रशासक ने दुकानदारों से कहा कि आपकी सुविधा के लिए ही मार्केट का निर्माण किया गया है. शिफ्ट होने के बाद किसी प्रकार की कोई कमी या कुछ परेशानी हुई, तो उसे निगम दूर करेगा. लेकिन किसी भी हाल में सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति निगम नहीं देगा. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मार्केट में शिफ्ट होने पर अपनी सहमति जतायी.
आज लगेगा कैंप
मार्केट के दुकानदारों के वेरिफिकेशन के लिए शुक्रवार को रांची नगर निगम द्वारा नवनिर्मित मार्केट में कैंप लगाया जायेगा. इस कैंप में यह देखा जायेगा कि दुकानदारों का नाम फुटपाथ दुकानदारों की सूची में है या नहीं. सूची में उन लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनका नाम 2016 के फुटपाथ दुकानदारों के सर्वेक्षण में है.
गुरुवार को भी चला अभियान
इधर, लालपुर सब्जी मंडी में सड़क किनारें दुकानें न लगे, इसको लेकर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को भी अभियान चलाया. इस दौरान कुछ दुकानों को हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है