तीसरी बार युवक के साथ भागी छात्रा बक्सर से मिली

तीसरी बार युवक के साथ भागी छात्रा बक्सर से मिली

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2020 8:12 AM

रांची : बरियातू में एक अपार्टमेंट में रहनेवाली नौवीं की छात्रा तीसरी बार प्रेमी के साथ घर से भाग गयी थी़ इस संबंध में परिजनों ने सात अक्तूबर को बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ पुलिस को जांच में युवक व छात्रा का लोकेशन मिला़ इसके बाद छात्रा को युवक के बक्सर निवासी मामा के घर से बरामद कर लिया. वहीं, युवक फरार हो गया़ सोमवार को छात्रा का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 तथा बाल कल्याण समिति में बयान लिया जायेगा़ साथ ही मेडिकल जांच भी करायी जायेगी.

उसे चाइल्ड लाइन में रखा गया है़ युवक के पिता पुलिस विभाग में चालक है़ं बताया जाता है कि युवक व छात्रा दोनाें बरियातू स्थित एक ही स्कूल में पढ़ते थे़ उसी समय से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था़ बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के जनता फ्लैट निवासी युवक के साथ छात्रा पहली बार 2018 में, उसके बाद मई 2019 में तथा कुछ दिनों पहले तीसरी बार भागी थी. 2019 में उसे हजारीबाग से बरामद किया गया था़.

बताया जाता है कि अब छात्रा के परिजन उसे रखना नहीं चाहते है़ं छात्रा भी उनके साथ नहीं रहना चाहती है. वह युवक के साथ ही रहना चाहती है़ वर्ष 2019 में भी घरवाले उसे रखना नहीं चाहते थे तो उसे नामकुम स्थित नारी निकेतन में रखा गया था़ बाद में परिजन उसे घर ले आये थे़

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version