Football: गांव के फुटबॉलरों से मिले विदेशी मेहमान

सिंगापुर और मलयेशिया से आयी विदेशी मेहमानों की सर्वे टीम ने रविवार को स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब ओरमांझी के खिलाड़ियों से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:45 PM
an image

रांची. सिंगापुर और मलयेशिया से आयी विदेशी मेहमानों की सर्वे टीम ने रविवार को स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब ओरमांझी के खिलाड़ियों से मुलाकात की. टीम खेल के माध्यम से उनके सामाजिक और आर्थिक बदलाव पर सर्वे कर रही है. सदमा गांव आने पर क्लब के बच्चों ने पारंपरिक झारखंडी नृत्य से उनका स्वागत किया. विदेशी मेहमानों ने खिलाड़ियों से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की. बच्चों के फुटबॉल प्रेम को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते सहयोग का आश्वासन दिया. क्लब में ओरमांझी व कांके अंचल के लगभग 400 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. मौके पर समाजसेवी जगदीश सिंह जगू, लेखक डॉ शाहनवाज कुरैशी, जेएफए के कॉडिनेटर आशीष बोस, समेंदर लाल, क्लब के कोच अनवरुल हक (बबलू) ने अपने विचार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version