हाथी हमले में मृत व्यक्ति के परिजनों को वन विभाग ने दिया मुआवजा
हाथी के हमले में मारा गया था
अनगड़ा. थाना क्षेत्र के कुतुरलोवा निवासी दुर्गाचरण बेदिया (51) पर गुरुवार की रात स्कूल के पास हाथी ने हमला कर दिया था. इससे उसकी मौत हो गयी थी. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त वह अपने साथियों के साथ सुरसू में सरहुल मेला देख वापस लौट रहा था. इस घटना के बाद शुक्रवार को वन विभाग ने तत्काल सहायता के रूप में 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी. वनपाल नीतीन गुप्ता ने बताया कि कागजी कार्रवाई पुरी होने के बाद परिजनों को 3.5 लाख रुपये और दिये जायेंगे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद सिकिदिरी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. झामुमो सिल्ली विस प्रभारी रामानंद बेदिया ने वन विभाग से क्षेत्र के लोगों को जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है.