वन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आसपास वनरक्षी रहें सतर्क : सीइओ
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि कुमार ने कहा कि राज्य के वन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के आसपास मतदान के दिन वनरक्षी सतर्क रहें.
रांची (विशेष संवाददाता). मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि कुमार ने कहा कि राज्य के वन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के आसपास मतदान के दिन वनरक्षी सतर्क रहें. यहां के मतदान केंद्रों में सुगम तरीके से मतदान हो, इसे लेकर श्री कुमार ने संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आसपास मतदान दिवस के दिन मानव एवं वन्यजीव टकराव को रोकने का पूरा प्रयास करें. इसके लिए संबंधित मतदान केंद्र के आसपास के निवासियों को भी सचेत करें. उन्होंने कहा कि समय रहते स्थिति का आकलन कर संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ ताल-मेल कर वन क्षेत्रों में मादक पदार्थों, शराब आदि की आवाजाही पर रोक लगायें. साथ ही इसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह एवं डॉ नेहा अरोड़ा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एनके सिंह, मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एस आर नटेश, एसीइओ देवदास दत्ता, सिस्टम एनालिस्ट सैयद नासिर जमील सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है