ओपेन विवि को दिये भवन के हिस्से को फॉरेस्ट्री कॉलेज ने अपने कब्जे में लिया

झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी को बीएयू द्वारा दिये गये भवन के एक हिस्से पर बुधवार को फॉरेस्ट्री कॉलेज प्रशासन ने कब्जा जमा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 12:18 AM

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी को बीएयू द्वारा दिये गये भवन के एक हिस्से पर बुधवार को फॉरेस्ट्री कॉलेज प्रशासन ने कब्जा जमा लिया. फॉरेस्ट्री कॉलेज के डीन डॉ एमएस मलिक के निर्देश पर कॉलेज के 20-25 कर्मचारी बुधवार को दिन के 11 बजे उक्त भवन के ग्राउंड फ्लोर में पहुंचे तथा झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा लगाये गये कंप्यूटर सिस्टम व अन्य उपस्कर को हटा कर अपना टेबल-कुर्सी लगा दिया. साथ ही कर्मचारी कार्य करने के लिए बैठ भी गये. इधर अचानक हुई इस कार्रवाई से ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा दो अप्रैल से राज्य भर में आरंभ किये गये परीक्षा कार्य प्रभावित हो गये. जेएसओयू प्रशासन ने इस कार्रवाई की लिखित जानकारी राजभवन को दे दी है.

राज्यपाल के निर्देश पर मिला था भवन का खाली हिस्सा

जेएसओयू के अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने 18 अगस्त 2022 को बीएयू के पूर्व कुलपति को फॉरेस्ट्री कॉलेज के रिक्त पड़े भवन को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक ओपेन यूनिवर्सिटी को देने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में बीएयू ने भवन का ग्राउंड फ्लोर आवंटित किया. जिसमें विवि के कार्यालय संबंधी कार्य सुचारू रूप से चलने लगे. अधिकारियों ने कहा कि हाल के दिनों में फॉरेस्ट्री कॉलेज द्वारा लगातार भवन को खाली करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा है. दूसरी तरफ फॉरेस्ट्री कॉलेज के डीन के मुताबिक रूम की कमी के कारण कक्षा तथा कार्यालय संबंधी कार्य संचालन में परेशानी आने लगी है.

Next Article

Exit mobile version