ओपेन विवि को दिये भवन के हिस्से को फॉरेस्ट्री कॉलेज ने अपने कब्जे में लिया
झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी को बीएयू द्वारा दिये गये भवन के एक हिस्से पर बुधवार को फॉरेस्ट्री कॉलेज प्रशासन ने कब्जा जमा लिया.
रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी को बीएयू द्वारा दिये गये भवन के एक हिस्से पर बुधवार को फॉरेस्ट्री कॉलेज प्रशासन ने कब्जा जमा लिया. फॉरेस्ट्री कॉलेज के डीन डॉ एमएस मलिक के निर्देश पर कॉलेज के 20-25 कर्मचारी बुधवार को दिन के 11 बजे उक्त भवन के ग्राउंड फ्लोर में पहुंचे तथा झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा लगाये गये कंप्यूटर सिस्टम व अन्य उपस्कर को हटा कर अपना टेबल-कुर्सी लगा दिया. साथ ही कर्मचारी कार्य करने के लिए बैठ भी गये. इधर अचानक हुई इस कार्रवाई से ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा दो अप्रैल से राज्य भर में आरंभ किये गये परीक्षा कार्य प्रभावित हो गये. जेएसओयू प्रशासन ने इस कार्रवाई की लिखित जानकारी राजभवन को दे दी है.