ranchi news : आदिवासी छात्र संघ की नयी कमेटी का गठन

आदिवासी छात्र संघ की बैठक बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अखड़ा में हुई. वर्तमान समिति भंग कर नयी समिति का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:40 AM
an image

रांची. आदिवासी छात्र संघ की बैठक बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अखड़ा में हुई. वर्तमान समिति भंग कर नयी समिति का गठन किया गया. आदिवासी छात्रों के शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को प्राथमिकता देते हुए उनके अधिकारों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान पर जोर दिया गया. साथ ही छात्र हित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उरांव ने की.

इन्हें मिली जिम्मेदारी

नयी समिति में अध्यक्ष विवेक तिर्की, उपाध्यक्ष दीपा कच्छप, सचिव अमित टोप्पो, उपसचिव अक्षय कुमार महतो व मिली उरांव, कोषाध्यक्ष नीतेश टोप्पो, उप कोषाध्यक्ष मनीष उरांव, तेजू मिर्धा, पायल बांडो, मीडिया प्रभारी विकास उरांव, मीडिया प्रभारी सहयोगी आलोक तिर्की, प्रवक्ता एवं प्रभारी सामी अहमद सामी शामिल हैं. अन्य सक्रिय सदस्य के तौर पर अनीश टोप्पो, ममता मुंडा, मानसी महतो, बबलू मुंडा, बादल मुंडा, सपना मुंडा, आर्यन पाहन टोप्पो, निखिल संगा, आकाश उरांव, जितेंद्र कुमार सिंह, अमित टोप्पो, अभिषेक पहान, अर्पण मुंडा, विजय गाड़ी, शिवनाथ महतो चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version