रातू.
समर्पण दीप बीएड कॉलेज के स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी के सौजन्य से शनिवार को विद्यार्थी परिषद 2025 का चुनाव हुआ. जिसमें पूजा कुमारी अध्यक्ष और खुशबू कुमारी को सचिव चुना गया. अनुशासन कमेटी में नेहा तिर्की व अटल टोपनो, वर्कशॉप व सेमिनार कमेटी में श्रद्धा व प्रमिला, सांस्कृतिक कमेटी में प्रसिला व फूलदेव, मैगजीन कमेटी में अमृता व अंजलि, लाइब्रेरी कमेटी में सावित्री व निशा, आर्ट एवं क्राफ़्ट कमेटी में प्रियंका चक्रवर्ती व नूतन, क्लेननेस कमेटी में रानी प्रियंका व मेघा, खेल कमेटी में ममता, जीत राज तव अमन एक्का, एनएसएस वोलेंटरी के सचिव के पद पर सुरेन्द्र सत्यम व निकिता का चयन किया गया. सभी चयनित प्रशिक्षुओं को सचिव नवल किशोर गुप्ता और प्रभारी प्राचार्य डॉ दशरथ महतो ने शुभकामनाएं दी. मंच संचालन सहायक प्राध्यापक वासिफ शाह व अच्युतानंद मिश्र ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक सिंह, सचिव नवल किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास पोद्दार, प्रबंधन समिति के सदस्य जितेंद्र प्रसाद, विशाल सिंहव शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ दशरथ महतो, वासिफ शाह, डॉ सजीत कुमार महतो, कन्हाई महतो, अनिल साहू, दिनेश महतो व शिवराज भगत ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है