भाजयुमो के पूर्व नेता पर यौन शोषण व मारपीट का आरोप

भाजयुमो के पूर्व नेता पर यौन शोषण व मारपीट का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2021 9:34 AM

रांची : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व मीडिया प्रभारी राहुल सिंह पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, मारपीट कर घायल करने तथा राहुल के दोस्त व नेता पर गला काट कर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

युवती के अनुसार उसे बुला कर एक कमरे में मारपीट और गला काटने का प्रयास किया गया. दर्ज प्राथमिकी में युवती ने दहेज की मांग करने, भयादोहन व जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है़. पहले पैसे लिये फिर धमकाया : इस दाैरान राहुल अपनी बहन की शादी की बात कह कर लाखों रुपये और एटीएम कार्ड ले लिया़ वह अपनी बहन और अपनी एक ही मंडप में शादी की बात कहता था़

बाद में दहेज के रूप में फ्लैट, कार व 10 लाख रुपये की मांग की़ इतना रुपया घर वालों के पास नहीं होने के कारण युवती ने उससे संबंध विच्छेद कर लिया, तो राहुल फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देना लगा़ इस बीच पीड़िता ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी से भी मुलाकात की और सारी बात बतायी़ पीड़िता के मुताबिक किसलय तिवारी ने पहले सहानुभूति जतायी, पर बाद में वह भी धमकी देने लगा़ एक अन्य नेता विवेक सिंह ने तो गर्दन काटने तक की धमकी दी़

युवती ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि युवती ने राहुल सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि पहली बार उसकी मुलाकात वर्ष 2016 में मारवाड़ी कॉलेज में पार्टी की मीटिंग में एक युवक से हुई थी. युवक ने युवती को भाजयुमो नेता के रूप में अपना परिचय दिया था़

राहुल ने उसका फोन नंबर ले लिया व दोनों के बीच बातचीत होने लगी़ इसी बीच एक दिन राहुल ने उससे शादी करने के लिए प्रपोज कर दिया़ उसके बाद पुरी व नेतरहाट जैसे जगहों पर ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया़ शादी करने का दबाव बनाने पर वह हमेशा टाल जाता था.

राजनीतिक रंग देने का प्रयास िकया जा रहा है

इधर इस संबंध में राहुल सिंह ने कहा कि मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है़ युवती ने मित्रता निभाने के नाम पर छल किया है़ मामले की सत्यता की जांच कर ली जाये़ मैं हमेशा कानून के साथ हू़ं मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है़

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version