केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार कोल्हान दौरे पर पहुंचे. इसकी तैयारियों में कोल्हान भर से भतजपा नेताओं और मंत्रियों का जुटान चाईबासा में शुरू हुआ. इस दौरान अमित शाह के स्वागत में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कि झारखंड में आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दामन आदिवासियों के खून से सने हैं और वह जोहार यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोल्हान से ही विजय के लिए उलगुलान होगा. आपको बताते चले कि अमित शाह को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. दूर-दराज से आने वाले कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल से 2 किलोमीटर दूर ही रोक दिया जा रहा है. गृह मंत्री की महा सभा का आयोजन चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में किया जा रहा है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना होकर अमित शाह चाईबासा पहुंचे. भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड के चाईबासा से शंखनाद करेगी. पार्टी 2019 की हार को भूल कर सिंहभूम सीट पर फिर से कमल खिलाने के लिए कमर कस ली है. पार्टी के थिंक टैंक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर में विजय संकल्प महारैली में हुंकार भरने पहुंच चुके हैं. भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड के चाईबासा से शंखनाद करेगी. पार्टी 2019 की हार को भूल कर सिंहभूम सीट पर फिर से कमल खिलाने के लिए कमर कस ली है. पार्टी के थिंक टैंक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर में विजय संकल्प महारैली में हुंकार भरेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना है.
लेटेस्ट वीडियो
Video : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले झारखंड में आदिवासियों का हो रहा नरसंहार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दामन आदिवासियों के खून से सने हैं
By Raj Lakshmi
Modified date:
By Raj Lakshmi
Modified date:
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.
- Tags
- Hemant Soren
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

