पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर फिर बोला हमला, कहा- गिरिडीह में करोड़ों के गबन का मामला आया सामने

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. कहा कि उनके गृह जिला गिरिडीह में शराब कंपनी और सेल्समैन की सांठगांठ से करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इसमें भी छत्तीसगढ़ कंपनी की संलप्तिता सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2023 10:07 PM

Jharkhand News: भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर फिर हमला बोला है. कहा कि उनके गृह जिला गिरिडीह में शराब कंपनी और सेल्समैन की सांठगांठ से करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है. दिलचस्प बात यह है कि इसमें भी छत्तीसगढ़ कंपनी की संलप्तिता सामने आयी है. पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने शराब नीति के नाम पर झारखंड में शराब घोटाले जाल बुना है. इसमें झारखंड फंस गया है. राजस्व को बड़ा नुकसान हुआ है, इसके लिए कौन जिम्मेवार है.

राज्य में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का खेल

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि राज्य में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का खेल हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब मध्यप्रदेश के दौरे पर थे, तब कई बार लोगों द्वारा झारखंड के संदर्भ में पूछे गये प्रश्नों पर असहज हो गये. उन्होंने लोगों से बस इतना ही कहा कि झारखंड को लुटेरों ने लूटा है. उनका हिसाब हो रहा है. कुछ का बाकी है, जो आनेवाले दिन में होगा. एक झारखंडी के नाते मन में बहुत तकलीफ होती है. देश भर में हमारे राज्य की छवि को कुछ बेइमान अफसरों, दलालों और बिचौलियों ने बदनाम कर दिया है.

Also Read: देवघर पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, बोलीं- केंद्र का पैसा झारखंड में नहीं हो रहा खर्च

संताल परगना में घुसपैठ के खिलाफ भाजपा सरकार लड़ेगी

वहीं, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि संताल परगना में बहुत गंभीर हालात है. स्थिति चिंताजनक है. डेमोग्राफी बदलाव से आदिवासी अस्तित्व खतरे में हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संताल परगना के पूरे इलाके को अपनी जद में ले लिया है. झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही इनके विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी. एनआरसी लाकर इन्हें चुन-चुनकर राज्य की सीमा से बाहर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version