19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का ममता बनर्जी और हेमंत सरकार पर प्रहार, बोले- चेहरा बचाने के लिए सांठगांठ

इनदिनों झारखंड की राजनीति गरमायी हुई है. वाकयुद्ध का दौर भी जारी है. CM हेमंत सोरेन जहां विपक्ष पर प्रहार कर रहे हैं, वहीं बीजेपी भी पलटवार कर रही है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रभात खबर से खास बातचीत में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

Jharkhand News: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाला मरांडी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. दोनों ही सरकार में केवल लूट मची हुई है. ममता की सरकार में एक मंत्री के पास नोट का पहाड़ मिलता है, तो झारखंड में सीएम के प्रतिनिधि से लेकर सहयोगी पर आरोप लगे हैं. राज्य का पत्थर, बालू, खनिज की लूट हो रही है. भ्रष्टाचार के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. अपना चेहरा छिपाने और मामले को दबाने के लिए ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन ने सांठगांठ की है. श्री मरांडी प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे.

हेमंत साेरेन पर प्रहार

यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आरोप है कि भाजपा राज्य सरकार को अस्थिर कर रही है. इस सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि वह सरकार बनाने जा रही है. हम सरकार की लूट और भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. इसके खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं. राज्य की जनता के साथ भाजपा खड़ी है. कहा कि सत्ता पक्ष के तीन विधायक पकड़े गये हैं. क्या राज्य मेें तीन विधायक सरकार गिरा देंगे. उनके पास से 48 लाख रुपये मिले हैं. मामले में सच्चाई सामने आयेगी.

अवैध खनन को लेकर पूर्व में ही सरकार को किया था सचेत

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस-झामुमो का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्य में ईडी जैसे जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम करती है. यह सरकार और इसमें शामिल लोग कमाई में लगे हैं. अवैध तरीके से धन की उगाही हो रही है. काला को सफेद करने में सरकार के लोग लगे हैं. इस सरकार को विकास से कुछ लेना-देना नहीं है. श्री मरांडी ने कहा कि मैंने एक वर्ष पहले ही साहिबगंज में अवैध खनन को लेकर पत्र लिखा था. सारी चीज विस्तृत में सरकार को बताया था, लेकिन इस सरकार को कमाई की चिंता है, कोई कार्रवाई नहीं की. उस समय कार्रवाई होती, तो यह दिन देखना नहीं पड़ता.

Also Read: Jharkhand Assembly Monsoon Session: CM हेमंत का विपक्ष पर हमला, बोले-सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हो रहा काम

किसानों का दर्द समझे हेमंत सरकार

श्री मरांडी ने कहा कि स्पीकर ने भाजपा के विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. स्पीकर को बताना चाहिए कि विधायकों का क्या कसूर है. सदन के अंदर विपक्ष के विधायकों की बात सुनी नहीं जा रही है. सदन के अंदर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आवाज दबाने के लिए सस्पेंड किया गया. राज्य में सूखा की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को कार्य योजना बना कर काम करना चाहिए. किसानों का दर्द इस सरकार को समझना चाहिए.

Posted By: SamirRanjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें