सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को चक्रधरपुर में रोका गया, नाराज होकर कही ये बात

jharkhand news: नक्सली हमले में बाल-बाल बचे भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से मिलने जा रहे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को चक्रधरपुर थाना में रोका गया. पूर्व सीएम श्री मरांडी को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर आगे नहीं जाने दिया गया. इससे नाराज होकर उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 3:28 PM

Jharkhand news: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के बाद बुधवार को पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चक्रधरपुर पहुंचे. श्री मरांडी मनोहरपुर जाकर पूर्व विधायक का हाल-चाल लेना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर चक्रधरपुर थाना में ही उन्हें रोक दिया गया. इससे नाराज पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा कि राज्य की डरी हुई सरकार अब लोगों को संवैधानिक अधिकारों से भी रोक रही है.

बता दें कि मंगलवार की शाम गोइलकेरा के झीलरुवां में भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया था. हालांकि, इस हमले में पूर्व विधायक बाल-बाल बच गये, लेकिन उनके दो बॉडीगार्ड शहीद हो गये. वहीं, एक अन्य बाॅडीगार्ड घायल हो गया था. इस हमले में नक्सलियों ने तीन AK-47 लूट लिये थे.

इस घटना के बाद मंगलवार को पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी घटनास्थल और पूर्व विधायक से मिलने की बात कही थी. इसी के तहत बुधवार को चक्रधरपुर पहुंचे. यहां से उन्हें मनोहरपुर जाकर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से मिलने की योजना थी, लेकिन इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देकर चक्रधरपुर थाना में ही पूर्व सीएम श्री मरांडी को रोक दिया.

Also Read: गोइलकेरा में BJP के पूर्व विधायक पर नक्सली हमला, दो बॉडीगार्ड शहीद, एक गंभीर रूप से घायल

चक्रधरपुर थाना में रोके जाने से नाराज पूर्व सीएम श्री मरांडी ने कहा कि एक तो राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. वहीं, अब लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों से भी रोका जा रहा है. कहा कि पूर्व विधायक का कुशलक्षेम जानने को लेकर उनसे मिलना चाह रहा था, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें जाने से रोक दिया. यह सही नहीं है.

मालूम हो कि गोइलकेरा स्थित झीलरुवां गांव में प्रोजेक्ट स्कूल के खेलकूद समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक गये थे. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया. अंधाधुंध फायरिंग करने से जहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, वहीं पूर्व विधायक भी किसी तरह बचते-बचाते सोनुवा थाना पहुंचे थे. इस हमले में पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड शहीद हो गये. इधर, इस नक्सली हमला के बाद पुलिस और CRPF की संयुक्त सर्च ऑपरेशन तेज हो गयी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version