झारखंड: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए सरना स्थल पर पूजा, आदिवासी समाज की महिलाओं ने मांगी मन्नत
आदिवासी समाज की महिलाओं ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए रांची के सरना स्थल पर पूजा-अर्चना की और मन्नत मांगी. बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी की टीम ने 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया भवन के समीप सरना स्थल पर पारंपरिक विधि-विधान से आदिवासी समाज की महिलाओं ने गुरुवार को पूजा-अर्चना की और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जल्द से जल्द रिहाई की मन्नत मांगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों की मदद से झूठे और बेबुनियाद केस में फंसाकर हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि 31 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में लंबी पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
सरना स्थल पर पूजा कर मांगी मन्नत
झारखंड के पूर्व सीएम व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की जल्द से जल्द रिहाई के लिए आदिवासी समाज की महिलाएं पारंपरिक वस्र पहनकर रांची के करमटोली स्थित धुमकुड़िया भवन के समीप सरना स्थल पहुंचीं और आराधना कीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें साजिश कर जेल भेजा है. उनकी जल्द रिहाई, मुकदमों से बरी होने एवं सकुशल घर वापसी के लिए उन्होंने मन्नत मांगी है.
Also Read: हेमंत सोरेन गिरफ्तार, जमीन घोटाला मामले में ईडी ने कसा शिकंजा
झामुमो का विरोध प्रदर्शन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए एक तरफ जहां सरना स्थल पर पूजा की जा रही है, वहीं बीजेपी व ईडी के खिलाफ झामुमो का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 31 जनवरी को सात घंटे से भी ज्यादा चली पूछताछ के बाद झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए किसी राजनीतिज्ञ के मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी की देश की यह पहली घटना है. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारियों पर रांची स्थित एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में कब-कब जारी किए समन, कब हुई पूछताछ?