Loading election data...

फंस सकते हैं पूर्व सीएम रघुवर दास, सुनिधि चौहान कार्यक्रम व टीशर्ट टॉफी वितरण मामले में ACB करेगी जांच

पूर्व सीम रघुवर दास मुश्किल में फंस सकते हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विद्यालयों में बच्चों के बीच टी -शर्ट, मिठाई तथा टॉफी वितरण में एसीबी जांच की अनुमति दे दी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 6:51 AM

रांची : झारखंड राज्य स्थापना दिवस, 2016 (13 -15 नवंबर) के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विद्यालयों में बच्चों के बीच टी -शर्ट, मिठाई तथा टॉफी वितरण में बरती गयी अनियमितता की जांच एसीबी करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसीबी जांच के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 के राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में हुई अनियमितता को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए विचाराधीन है.

वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने ढिबरा डंपस में निहित अभ्रक खनिज की हो रही अवैध तस्करी को रोकने से संबंधित प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. इसे अब मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जायेगा. गौरतलब है कि राज्य में ढिबरा के निष्पादन के लिए बिहार माइका एक्ट/रूल्स में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं होने की वजह से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें तीन शर्तें निहित हैं, जिसका अनुपालन किया जाना है.

सीएम की मंजूरी

ढिबरा की तस्करी रोकने से संबंधित प्रस्ताव मंजूर

ढिबरा निष्पादन (अभ्रक स्क्रैप) का सर्वेक्षण किया जायेगा. इसमें उसके स्थल, वॉल्यूम और मात्रा का उल्लेख होगा.

ढिबरा की रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट भी प्राप्त की जायेगी, ताकि स्पष्ट हो सके कि इसकी गुणवत्ता कैसी है.

वन क्षेत्र के ढिबरा के निष्पादन के पहले सक्षम प्राधिकार से फॉरेस्ट क्लीयरेंस व अन्य वांछित दस्तावेज प्राप्त करने का प्रावधान है.

सुनिधि चौहान के कार्यक्रम व टीशर्ट टॉफी वितरण

मुश्किल में फंस सकते हैं पूर्व सीएम रघुवर दास, सुनिधि चौहान कार्यक्रम व टीशर्ट टॉफी वितरण मामले में एसीबी करेगी जांच

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version