Loading election data...

इसीएल और बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी सीएस झा का रांची में निधन

former cmd of ecl and bccl c s jha is dead रांची : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अलावा बिहार राज्य खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सीएस झा का निधन हो गया है. श्री झा ने झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को अंतिम सांस ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2020 1:50 PM

रांची : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अलावा बिहार राज्य खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सीएस झा का निधन हो गया है. श्री झा ने झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को अंतिम सांस ली.

रांची के मोरहाबादी स्थित आवास पर 20 जून, 2020 की शाम 5 बजे हृदय गति रुक जाने की वजह से उनका निधन हुआ. श्री झा ने कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण के समय एडिशनल कस्टोडियन जेनरल की जिम्मेवारी संभाली थी.

सीएस झा ने भारत एवं ब्रिटेन में माइनिंग इंजीनीयरिंग की शिक्षा ली थी. वे कोल इंडिया लिमिटेड के शीर्ष परामर्शदाता, भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्रियल कॉस्ट एंड प्राइसेज के परामर्शदाता, भारत सरकार के अंतरमंत्रालय समिति के अध्यक्ष समेत कई अहम पदों पर काम किया.

Also Read: Surya Grahan 2020 in Jharkhand LIVE: बादलों की ओट से झारखंड में इन जगहों पर दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा, आपने देखा क्या

भारत सरकार के कई विभागों में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले सीएस झा को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार (21 जून, 2020) को सुबह हरमू मुक्ति धाम में संपन्न हुआ. उनके ज्येष्ठ पुत्र इंदु शेखर झा ने मुखाग्नि दी. अंतिम समय में उनकी दोनों पुत्रियां, पुत्रवधु एवं पौत्र उनके पास में थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version