डिलिवरी को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव और डिलिवरी ब्वॉय के बीच मारपीट का आरोप, मामला पहुंचा थाना

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : फ्रूट बास्केट की डिलिवरी को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद और एक डिलिवरी ब्वॉय के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने अरगोड़ा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2021 9:25 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : फ्रूट बास्केट की डिलिवरी को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद और एक डिलिवरी ब्वॉय के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने अरगोड़ा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला

अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत में डिलिवरी ब्वॉय मोहम्मद फुरकान ने बताया कि शनिवार की रात 11 सुधीर प्रसाद के घर डिलिवरी देने गया था. देर रात होने के कारण उसे दूसरे दिन यानी रविवार को आने को कहा गया. डिलिवरी ब्वॉय फुरकान के मुताबिक, जब रविवार (7 फरवरी, 2021) को सुधीर प्रसाद के घर सामान डिलिवरी करने गये, तो देर से सामान डिलिवरी करने के आराेप में उनके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान सुधीर प्रसाद के ड्राइवर समेत 3-4 लोगों ने उसके साथ मारपीट किया. किसी से जान बचा कर भागना पड़ा. डिलिवरी ब्वॉय फुरकान अरगोड़ा स्थित फ्लावर एंड केक शॉप में कार्यरत है.

दूसरी ओर, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने अपनी ओर से दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि डिलिवरी ब्वॉय फुरकान ने उनके साथ बदसलूकी की. साथ ही उनके साथ ऊंची आवाज में धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि जब इसका विरोध किया गया तब उनके साथ मारपीट की. इस दौरान उसने अन्य लोगों के साथ भी मारपीट करते हुए धमकी दी थी.

Also Read: नेवी ऑफिसर सूरज के महाराष्ट्र में जिंदा जलाने के मामले में पलामू सांसद गंभीर, CBI और सेना से जांच कराने की मांग की

इधर, अरगोड़ा थाना में पूर्व मुख्य सचिव और डिलिवरी ब्वॉय की ओर से शिकायत मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस जांच शुरू कर दी है. साथ ही कहा कि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version