18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका सुनने के बाद पीएमएलए कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने सोमवार (13 मई) को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी.

क्या है मामला

बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट से जमानत मांगी थी. उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल बड़गाईं अंचल की जमीन से जुड़े मनी लाउंडरिंग मामले में जेल में बंद हैं. उनका दावा है कि उन्हें झूठे मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फंसाया है. जिस कथित जमीन घोटाले के मामले में उनको गिरफ्तार किया गया है, उस जमीन से उनका कोई वास्ता नहीं है.

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अब तक 11 को किया गिरफ्तार

बता दें कि कुछ दिन पहले इसी केस में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक ईडी ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ईडी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर अदालत ने संज्ञान लिया है.

31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने किया था गिरफ्तार

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके पहले कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने बार-बार हेमंत सोरेन को समन जारी किया, लेकिन झारखंड के तत्कालीन चीफ मिनिस्टर ने बार-बार उसकी अनदेखी की. साथ ही इस मामले में ईडी के सामने हाजिर होने से बचते रहे. अंतत: सीएम ने ईडी को मुख्यमंत्री आवास पर पूछताछ के लिए बुलाया. दूसरी बार पूछताछ के लिए पहुंची ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 20 मई को होगी सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें