19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu Crime News : मुठभेड़ में जेजेएमपी के पूर्व उग्रवादी को लगी गोली, गिरफ्तार

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा में गुमला और पलामू पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को दिन के करीब 11:30 बजे हुई मुठभेड़ में जेजेएमपी का पूर्व उग्रवादी विशाल चौधरी घायल हो गया है.

प्रतिनिधि (मेदिनीनगर). पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा में गुमला और पलामू पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को दिन के करीब 11:30 बजे हुई मुठभेड़ में जेजेएमपी का पूर्व उग्रवादी विशाल चौधरी घायल हो गया है. उसे बांह में गोली लगी थी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया था. हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार देर शाम ही चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा गांव से उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है. सदर अस्पताल में पुलिस की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

जेवर दुकान लूटकांड और फायरिंग मामले में मोनू सोनी को गिरफ्तार करने चैनपुर पहुंची थी पुलिस की टीम

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि विशाल चौधरी 24 जुलाई को मेदिनीनगर केंद्रीय कारा से बाहर आया है. गुमला की ज्वेलरी दुकान में मारपीट और डकैती के प्रयास में चैनपुर के मोनू सोनी उर्फ राज सोनी की गिरफ्तारी के लिए गुमला पुलिस पलामू आयी थी. पुलिस की संयुक्त टीम चैनपुर थाना के रबदा गांव गयी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि मोनू सोनी रबदा गांव की मुख्य सड़क से गुजरनेवाला है. पुलिस ने रबदा गांव में चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान मोनू सोनी बाइक से आता दिखा. उसकी बाइक के पीछे जेजेएमपी का पूर्व उग्रवादी विशाल चौधरी बैठा था. पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया, तो उन लोगों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी, जो विशाल चौधरी की बांह में लगी. गोली लगने के बाद विशाल चौधरी और मोनू सोनी फरार हो गये. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने विशाल चौधरी को घायल अवस्था में चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया. जबकि, स्वर्ण लूटकांड का मुख्य आरोपी मोनू सोनी फरार है. एसपी ने बताया कि विशाल चौधरी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें