रांची : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डीटीओ कार्यालय में शुक्रवार को एक हादसा हो गया. कार्यालय में लाइसेंस का काम कराने आये सेवानिवृत मेकनकर्मी जयपाल सिंह अचानक से गिर पड़े. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद डीटीओ कार्यालय में अफरातफरी मच गयी. जो लोग वहां मौजूद थे, कोरोना से मौत होने के भय में सभी भाग खड़े हुए. हालांकि, डीटोओ ऑफिस में तैनात गार्ड ने साहस बटोरा और जमीन पर गिरे जयपाल सिंह के चेहरे पर पानी का छींटा मारा, लेकिन उन्हें होश नहीं आया.
उसके बाद डीटोओ कार्यालय के कर्मियों ने कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया. कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और जयपाल सिंह को उठा कर सदर अस्पताल ले जाया गया, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, डीटोओ ऑफिस में ही जयपाल सिंह की मौत हुई है, इस कारण घटना के बाद ही डीटीओ ऑफिस बंद कर दिया गया़ कोरोना टेस्ट के बाद होगा पोस्टमार्टम शुक्रवार को ही जयपाल सिंह का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया.
उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा़ जयपाल सिंह डोरंडा स्थित श्यामली कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-36 में रहते थे और मेकन से सेवानिवृत्त हुए थे़ वह शुक्रवार को अपने पुत्र के ड्राइविंग लाइसेंस का काम कराने डीटीओ ऑफिस आये थे़ उनके पुत्र सुजय सिंह ने बताया कि पिता हार्ट के पेशेंट थे. ऐसा लग रहा है कि उनको हार्ट अटैक आया होगा, जिससे उनकी मौत हुई.
तीन तल्ला चढ़ने से फूलने लगा था सांस हादसे के वक्त डीटीओ कार्यालय में मौजूद लोगों ने बताया लिफ्ट खराब होने के कारण तीन तल्ला चढ़ने में जयपाल सिंह की सांस फूल रही थी. वह लाइन में तीसरे नंबर पर खड़े थे. अचानक चक्कर खाकर गिरे. घटना के तुरंत बाद ही एंबुलेंस पहुंची और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया.
कोटजयपाल सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी, तो ऑफिस शनिवार से खुलेगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, तो ऑफिस बंद ही रखा जायेगा. पूरी तरह सैनिटाइज कराने के बाद ही दोबारा ऑफिस खोला जायेगा़ – संजीव सिंह, डीटीओ, रांची
Post by : Pritish Sahay