9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP छोड़ JMM में शामिल हुए पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, CM हेमंत ने किया स्वागत, इनके बारे में जानें

गिरिडीह जिला अंतर्गत गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा BJP छोड़ JMM में शामिल हुए. सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व विधायक का पार्टी में स्वागत किया. JMM में शामिल होते ही जयप्रकाश ने BJP पर जमकर निशाना साधा.

Jharkhand News: गिरिडीह जिला अंतर्गत गांडेय विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha-JMM) में शामिल हो गये. 2005 में गांडेय विधानसभा से बीजेपी के विधायक बने श्री वर्मा अपने कई समर्थकों के साथ JMM में शामिल हुए. JMM में शामिल होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने स्वागत किया.

कार्यकर्ता समेत जयप्रकाश वर्मा का स्वागत

मुख्यमंत्री आवास में काफी संख्या में अपने समर्थकों के बीच पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा JMM में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्य का नतीजा है कि विपक्ष से लोगों का मोहभंग हो रहा है. यही कारण है कि काफी संख्या में कार्यकर्ता दूसरी पार्टी को छोड़ JMM में शामिल हो रहे हैं. कहा कि JMM कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ता के बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता है.

वर्षों तक राज्यवासियों का शोषण करता रहा है बीजेपी : जयप्रकाश वर्मा

BJP छोड़ JMM में शामिल होने पर पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने सीएम हेमंत सोरेन का धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि इस सरकार ने राज्य वासियों की भलाई के लिए कई कार्य किये. विधानसभा के विशेष सत्र में स्थानीय नीति और पिछड़ाें को आरक्षण बिल पारित करना इस सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों तक भाजपा राज्यवासियों का शोषण करता रहा. इनसे हर कोई त्रस्त रहा.

Also Read: Jharkhand Municipal Election 2022: नगर निकाय चुनाव को लेकर पलामू में राजनीतिक सरगर्मी तेज

खुद को बीजेपी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे पूर्व विधायक

बता दें कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा के JMM में शामिल होने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी. पूर्व विधायक पिछले कई दिनों से बीजेपी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. यही कारण है कि पूर्व विधायक का इस पार्टी से मोहभंग होने लगा था और किसी अन्य राजनीतिक दल में जाना चाह रहे थे.

कौन हैं जयप्रकाश वर्मा

जयप्रकाश वर्मा कोडरमा लोकसभा सीट से छह बार सांसद रहे स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा के भतीजे हैं. राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले श्री वर्मा 2005 के विधानसभा चुनाव में गांडेय सीट से विधायक बने थे. वहीं, 2009 के विधानसभा चुनाव में काफी जद्दोजहद के बाद बीजेपी का टिकट मिला, लेकिन इस चुनाव में वो हार गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें