15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 जून को झारखंड आ रही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, देवघर, दुमका और गिरिडीह में जनसभा

बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान में केंद्रीय और प्रदेश भाजपा नेताओं का सघन प्रवास झारखंड में हो रहा है. 13 जून को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आ रही है, वहीं रेल राज्यमंत्री और महाराष्ट्र के विधान पार्षद प्रो राम शिंदे भी आ रहे हैं. इसको लेकर पार्टी ने शेड्यूल जारी किया है.

रांची : पीएम नरेंद्र मोदी की नौ साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर बीजेपी लोकसभा और विधानसभा स्तर पर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी के तहत 13 जून को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है. इस दौरान देवघर और दुमका में जनसभा को संबोधित करेंगी, वहीं गिरिडीह में पार्टी द्वारा आयोजित संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. पार्टी ने कई नेताओं का शेड्यूल जारी किया है.

महाजनसंपर्क अभियान में केंद्रीय और प्रदेश नेताओं का सघन प्रवास

इसके तहत रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे 12,14 और 15 जून को संताल परगना तथा कोल्हान के पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, महाराष्ट्र के विधान पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो राम शिंदे 12 से 15 जून तक रांची, खूंटी एवं जमशेदपुर जिला के प्रवास पर रहेंगे. इसके अलावा झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 12 को पाकुड़ और 13 जून को साहिबगंज जिले के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह जानकारी महासंपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप वर्मा ने दी.

13 जून को झारखंड आ रही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया

बताया गया कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई एवं राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना का प्रवास कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसी क्रम में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया महाजनसंपर्क अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए 13 जून को दोपहर एक बज देवघर पहुंचेंगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे देवघर में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, 14 जून को बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करेंगी.

Also Read: पीएम कुसुम योजना : किसानों के खेत तक पहुंचेगा पानी, ऐसे करें आवेदन

दुमका और गिरिडीह में जनसभा को करेंगी संबोधित

राजस्थान की पूर्व सीएम देवघर से 14 जून को दुमका पहुंचेगी. यहां कैराबनी में जनसभा को संबोधित करेंगी. फिर यहां से गिरिडीह जाएंगी. इस दौरान कर्णपुरा एवं झगरी में पार्टी द्वारा आयोजित संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगी. 15 जून को गिरिडीह में पत्रकारों से बात करने के बाद डुमरी में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगी. वहीं, दोपहर एक बजे बगोदर में जनसभा को संबोधित करेंगी. शाम 5.30 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय, रांची पहुंचकर रात आठ बजे सेवा विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.

12 को संताल और 14 जून को कोल्हान में रहेंगे रेल राज्यमंत्री

वहीं, रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे 12 जून को सुबह 11बजे संताल परगना के महेशपुर स्थित कल्याण छात्रावास मैदान में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, 14 जून को कोल्हान के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनुवा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन तथा दोपहर तीन बजे चक्रधरपुर में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं संपर्क से समर्थन अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, 15 जून को श्री दानवे सुबह 11बजे चैतगढ़ में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर ढाई बजे नेवटिया में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम चार बजे चाईबासा में पत्रकारों से बात करेंगे.

महाराष्ट्र के विधान पार्षद प्रो राम शिंदे का झारखंड प्रवास

महाजनसंपर्क अभियान को लेकर 12 से 15 जून तक महाराष्ट्र के विधान पार्षद सह वरिष्ठ नेता प्रो राम शिंदे झारखंड प्रवास पर रहेंगे. 12 जून को रांची महानगर स्थित तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सुबह 11बजे रांची महानगर जिला द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बात करेंगे. शाम चार बजे रांची महानगर कार्यालय परिसर में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करने के बाद विशिष्ट परिवारों से संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, 13 जून को जमशेदपुर जाने के क्रम में सुबह आठ बजे देवड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित टिफिन बैठक में भाग लेंगे. 14 जून को प्रो शिंदे सुबह 11 बजे खूंटी में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे, वहीं 15 जून को सुबह 11 बजे तोरपा विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

Also Read: झारखंड : भीषण गर्मी से लोग परेशान, पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में 28 मीटर तक नीचे गिरा जलस्तर

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पाकुड़ और साहिबगंज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 12 और 13 जून को पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. श्री मरांडी 12 जून को पाकुड़ जिलांतर्गत लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोहंदा में दोहपर दो बजे और शाम पांच बजे साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 13 जून को सुबह नौ बजे साहिबगंज में गंगा दर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 10.30 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे. सुबह 11 बजे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपर एक बजे बोरियो में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें