झारखंड : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने ईडी से मांगा दाे हफ्ते का समय, 21 अप्रैल को होना है पेश

दस्तावेज में हेराफेरी कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी के समक्ष पेश होने से पहले रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने दो हफ्ते का समय मांगा है. हालांकि, ईडी की ओर से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है. बता दें कि पिछले दिनों ईडी ने पूछताछ के लिए 21 अप्रैल को ईडी ऑफिस आने संबंधी समन जारी किया था.

By Samir Ranjan | April 20, 2023 8:54 PM
an image

Jharkhand News: दस्तावेज में हेराफेरी कर सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद- बिक्री के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने ईडी के समक्ष पेश होने से पहले गुरुवार को दो हफ्ते का समय मांगा है. मालूम हो कि शुक्रवार 21 अप्रैल, 2023 को रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूर्व डीसी को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था.

सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने 21 ठिकानों पर मारा था छापा

ईडी ने दस्तावेज में जालसाजी कर सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में 13 अप्रैल , 2023 को पूर्व डीसी छवि रंजन, रांची स्थित बड़गाईं के सीओ मनोज कुमार, कर्मचारी भानु प्रताप और जमीन कारोबारियों समेत 18 लोगों के 21 ठिकानों पर छापा मारा था. पूछताछ के क्रम में बड़गाईं अंचल के कर्मचारी सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने जांच के दौरान यह पाया कि कोलकाता स्थित रजिस्ट्रार के कार्यालय के दस्तावेज में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया था.

छवि रंजन ने दो हफ्ते का मांगा समय

इसी मामले को लेकर ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए आने का निर्देश दिया था. इसी के तहत छवि रंजन ने दो हफ्ते का समय मांगा लिया है. हालांकि, ईडी की ओर से अभी तक स्वीकृति मिलने संबंधी कोई बयान नहीं आया है.

Also Read: झारखंड : ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को भेजा समन, 21 अप्रैल को हाजिर होने को कहा

छापेमारी के दौरान सहमे दिखे थे छवि रंजन

इधर, सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में ईडी की छापेमारी के बाद छवि रंजन काफी डरे-सहमे दिखे थे. छापेमारी के दौरान छवि रंजन के मोबाइल से जमीन के मामले में ईडी द्वारा पूछे जानेवाले संभावित सवाल और उसके लिखे हुए जवाब मिले. छापेमारी में मिले दस्तावेज के मद्देनजर जमीन कारोबारियों द्वारा अधिकारियों की मदद से जालसाजी कर लोगों की जमीन बेच दिये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Exit mobile version