24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बोले झारखंड राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, गांव-गांव पहुंचाएं बाबा साहेब बीआर अंबेडर के विचार

झारखंड प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को हम जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं गांव तक ले जाएंगे. उसके लिए विचार गोष्ठी करेंगे. डॉ राम लोहिया को याद करेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करेंगे.

रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर परिचर्चा हुई. झारखंड प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को और सिद्धांतों को उन्हें गांव-गांव तक ले जाना है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर बिहार और झारखंड में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को हम सब याद कर रहे हैं. उनके विचारों को याद कर रहे हैं. उनके संघर्षों को याद कर रहे हैं. बाबा साहब ने गरीबों के हक के लिए, गरीबों की आजादी के लिए, गरीबों की शक्ति बढ़ाने के लिए उन्होंने संविधान में बड़ा योगदान दिया. गरीब हो या अमीर, सबको एक वोट का अधिकार संविधान ने दिया है. उस पर हमला हो रहा है. आज संसदीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. आज विरासत को मिटाया जा रहा है. गंगा-जमुनी संस्कृति में जहर घोला जा रहा है.

झारखंड प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को हम जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं गांव तक ले जाएंगे. उसके लिए विचार गोष्ठी करेंगे. डॉ राम लोहिया को याद करेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करेंगे. महात्मा फुले, सावित्रीबाई को याद करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल समाज में एकता व भाईचारा के लिए काम करेगा. हम समाज के सभी जाति, वर्ग व धर्म को जोड़कर चलना चाहते हैं. किसी को तोड़कर व छोड़कर चलना नहीं चाहते हैं. बाबा ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो. हमें अपने अधिकार को लेना है.

राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को केंद्र में स्थित भाजपा सरकार समाप्त करना चाहती है. लगातार संविधान पर हमला हो रहा है. लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. आजादी के पूर्व शासन वर्ण व्यवस्था के तहत होता था. आज मनुवादी प्रवृत्ति के लोग इस देश को उसी ओर ले जाना चाहते हैं. सबको वोट देने का राइट है, लेकिन भाजपा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को समाप्त करना चाहता है. संविधान पर चारों तरफ से भाजपा हमला कर रही है. हम सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी कभी धर्म के नाम पर, तो कभी जात के नाम पर देश को व समाज को बांटना चाहती है और नागपुर का सिद्धांत पूरे देश में लागू करना चाहती है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राधा कृष्ण किशोर, पूर्व सांसद घूरन राम, चतरा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, अनीता यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महिला अध्यक्ष रानी कुमारी, लक्ष्मण यादव, घनश्याम चौधरी, कमलेश यादव, इरफान अंसारी, विजय राम, साहिल साहिन, सुनीता चौधरी, विक्रम यादव, अंजल किशोर सिंह, रामकुमार यादव, विनोद यादव, अरशद अंसारी, रमेश यादव, तारापदो ढीबर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें