झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर सांसद जयंत सिन्हा ने साधा निशाना, बोले-गलत नीतियों के कारण खाली हुआ खजाना

रांची : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने आज मंगलवार को हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की गलत नीतियों के कारण राज्य का खजाना खाली हुआ है. जब उनकी सरकार बनी थी, उस वक्त खजाना खाली नहीं था. खर्च पर नियंत्रण नहीं कर पाने और राजस्व संग्रह में असफल रहने के कारण ये स्थिति उत्पन्न हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 4:32 PM

रांची : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने आज मंगलवार को हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की गलत नीतियों के कारण राज्य का खजाना खाली हुआ है. जब उनकी सरकार बनी थी, उस वक्त खजाना खाली नहीं था. खर्च पर नियंत्रण नहीं कर पाने और राजस्व संग्रह में असफल रहने के कारण ये स्थिति उत्पन्न हुई है.

Also Read: रांची क्रिकेट के भीष्मपितामह और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी के मेंटर रहे देवल सहाय का निधन

बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मेडिकल कॉलेजों में खर्च बढ़ाना था, लेकिन तीन नए मेडिकल कॉलेजों में कई माह से निर्माण कार्य बंद है. राज्य का खजाना खाली होने को लेकर राज्य सरकार स्वयं जिम्मेदार है. ये सरकार की अदूरदर्शिता और गलत नीतियों का परिणाम है.

Also Read: नक्सलियों की मांद में पहुंची चतरा पुलिस, जंगल में जमीन में छिपाकर रखी गयीं गोलियां व राइफल बरामद

झारखंड में जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी, उस समय खजाना भरा हुआ था, लेकिन हेमंत सरकार अवांछित खर्च नहीं रोक पायी और न ही राजस्व संग्रह कर पायी. यही वजह है कि ये स्थिति आयी. केंद्र से आर्थिक सहयोग नहीं मिलने का आरोप भी गलत है. उन्होंने कहा कि बजट में केंद्रीय हिस्सेदारी भी पहले से बढ़ी है.

Also Read: लव जिहाद पर रांची के सांसद संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, साजिश पर रोक के लिए की ये मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version