बंगाल सरकार की तरह बांग्लादेशी वोट इंपोर्ट कर रही हेमंत सरकार, रांची में बोले यूपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि यह सरकार बंगाल की ममता सरकार की कार्बन कॉपी है. साथ ही ममता सरकार की तरह बांग्लादेशी वोट को इंपोर्ट करने का आरोप लगाया. इस दौरान मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को भी गिनाया.

By Samir Ranjan | June 15, 2023 7:26 PM
an image

Jharkhand News: बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान को लेकर बीजेपी के नेताओं को जुटान इनदिनों झारखंड में है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सह प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह रांची पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि यह सरकार बंगाल की ममता सरकार की कार्बन कॉपी है. कहा कि चाहे वो आबकारी नीति के बारे में हो या खनन का मामला या तुष्टिकरण की राजनीति, सभी चीजें बंगाल से चुराई हुई लगती है. ऐसा लगता है कि वहां की परछाई यहां पर काम कर रही है.

ममता सरकार की कार्बन कॉपी है हेमंत सरकार

प्रयागराज विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि परिवारवाद ममता दीदी भी चलाती है और झारखंड में भी परिवारवाद है. ममता दीदी अवैध रूप से अपने भतीजे अभिषेक को लाभ पहुंचाती हैं और झारखंड में भी यही चल रहा है. खनन का मामला हो या और कुछ, सभी जगह इन्हें अपना परिवार ही दिखता है. हम लोगों ने 2G घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम घोटाला के बारे में सुना था, लेकिन झारखंड में धोती घोटाला का सुनना अपने आप में अनोखा है. झारखंड में सीएम सचिवालय की फाइल दलालों के घर पर निपटाई जाती है.

झारखंड में तुष्टीकरण की पराकाष्ठा

तुष्टिकरण की बात पर उन्होंने कहा कि यहां का जो आदिवासी वर्ग है वही सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. आदिवासी लड़कियां और बच्चियों के शोषण की घटनाएं किसी से छुपी नहीं है. तुष्टीकरण की पराकाष्ठा देखिए, विधानसभा के अंदर एक कमरा नमाज के लिए आरक्षित कर दिया जाता है. ऐसा किसी और जगह होते हुए आज तक कहीं पर नहीं सुना था. बीजेपी सभी पूजा पद्धति का सम्मान करती है, लेकिन विधानसभा को धर्म से परे रखना होता है.

Also Read: रांची के मांडर में बीजेपी का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, दीपक प्रकाश ने की तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील

ममता सरकार की राह पर चलने का आरोप

पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार बंगाल में बांग्लादेशियों का घुसपैठ हो रहा है, झारखंड में भी यही कहानी है. ममता सरकार राज्य की डेमोग्राफी चेंज कर रही है. ममता जी को लगता है कि बंगाली वोट से उनका काम नहीं चलेगा, तो बांग्लादेशी वोट को इंपोर्ट कर रही है. यही बात हेमंत सरकार को भी लगता है कि यहां के मूलवासी से उनका काम नहीं चलेगा इसलिए वे भी ममता सरकार की राह पर हैं. यह स्थिति खतरनाक और राष्ट्रहित में नहीं है.

झारखंड में भी लागू हो एनआरसी

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एनआरसी के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार, बंगाल और झारखंड जितना विरोध करना है कर ले. इस देश के हित के लिए मुस्लिम समाज को NRC से कोई खतरा नहीं है. विपक्ष केवल भ्रमित करते हैं. झारखंड में भी एनआरसी लागू होना चाहिए बीजेपी यह चाहती भी है और डिमांड भी करती है.

मोदी सरकार ने 2 S का पालन किया

विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड को कई सौगात दी है. कम शब्दों में कहें तो मोदी सरकार साहसी और हिम्मत की सरकार रही है. यह नौ साल के कार्यकाल में दिखा है. मोदी सरकार ने 2 S का पालन किया है. इसका मतलब स्पीड स्केल है1 मोदी सरकार के कार्यकाल में जितने भी कार्य हुए हैं वह अद्वितीय और अकल्पनीय है. हर घर जल योजना को ही आप देख लें, दूसरे राज्यों में इसमें तेजी है झारखंड में यह स्लो है. चाहे एयरपोर्ट का निर्माण हो, मेट्रो, मेडिकल सीट हो, एम्स हो, सारी चीजों की तुलना कर लीजिए, खुद पता चल जाएगा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं.

Also Read: केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर, अर्जुन मुंडा बोले- 2014 के बाद स्टार्टअप में बढ़ोतरी हुई

2026 में लोकसभा और राज्यसभा की सीटें बढ़ेंगी

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर मोदी सरकार और देश की बुराई करते हैं. डिजिटल इंडिया को देख लें. जिसके बारे में राजीव गांधी कहा करते थे कि एक रुपया में 15 पैसा ही लोगों के हाथों तक पहुंच पाता है. आज तो डीबीटी के माध्यम से पूरा पैसा पहुंच रहा है. कम से कम इसके लिए तो मोदी सरकार को राहुल गांधी द्वारा बधाई देनी चाहिए. 2026 में भारत के अंदर डीलिमिटेशन कमीशन बैठेगी और लोकसभा एवं राज्यसभा की सीटें बढ़ेंगी. आजादी के बाद भारत को अपना लोकतंत्र का मंदिर मिला है. यह सब ऊंचे दृष्टिकोण से ही संभव हो पाया है. पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं महाजनसंपर्क अभियान के कलस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, रांची महानगर जिला महामंत्री वरुण साहू भी उपस्थित थे.

Exit mobile version