20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय : स्नातक वोकेशनल में नामांकन के लिए 15 से मिलेंगे फॉर्म

रांची विवि अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों/विभागों/संस्थानों में स्नातक वोकेशनल कोर्स (सत्र 2024-27) में नामांकन के लिए 15 मई 2024 से फॉर्म मिलेंगे. जबकि भरे हुए फॉर्म संबंधित कॉलेज/विभाग/संस्थान में 30 मई 2024 तक जमा होंगे.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों/विभागों/संस्थानों में स्नातक वोकेशनल कोर्स (सत्र 2024-27) में नामांकन के लिए 15 मई 2024 से फॉर्म मिलेंगे. जबकि भरे हुए फॉर्म संबंधित कॉलेज/विभाग/संस्थान में 30 मई 2024 तक जमा होंगे. फॉर्म और प्रोस्पेक्टस संबंधित कॉलेज/विभाग/संस्थान से जेनरल/ओबीसी केटेगरी के विद्यार्थी 500 रुपये तथा एसटी/एससी केटोगरी के विद्यार्थी 400 रुपये देकर प्राप्त कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट व संबंधित कॉलेज/विभाग/संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं. रांची विवि में विभिन्न महाविद्यालयों/विभागों/संस्थानों में स्नातक वोकेशनल कोर्स (तीन वर्षीय) के तहत बायोटेक्नोलॉजी, बीसीए, फैशन डिजाइनिंग, आइटी, बीबीए, सीएनडी, कंप्यूटर मैनटेनेंस, इनवायरमेंटल एंड वाटर मैनेजमेंट सहित मास कम्यूनिकेशन, बीएससी इन यौगिक साइंस, बीबीए/एलएलबी/आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी आदि विषय संचालित हैं. इसके अलावा विद्यार्थी एक वर्षीय अमानत, डिजिटल फोटोग्राफी एंड फिल्म मैकिंग, अमानत सर्वे आदि कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. नामांकन शुल्क संबंधित कॉलेज/विभाग/संस्थान में ही जमा होंगे. 12वीं के परीक्षार्थी भी औपबंधिक रूप से नामांकन ले सकते हैं. सत्र शुरू होने के बाद भी अगर संबंधित कोर्स में सीटें रिक्त रह जाती हैं, तो उसमें नामांकन लिया जा सकता है. कॉलेज अपनी सुविधानुसार नामांकन शुल्क ऑनलाइन/ऑफलाइन जमा करा सकते हैं. फॉर्म भरने का बाद चयनित विद्यार्थियों की सूची सात जून 2024 तक जारी कर देना है. जबकि नामांकन संबंधित कॉलेज/विभाग/संस्थान के निर्णय के आधार पर लिया जायेगा. शैक्षणिक सत्र एक जुलाई 2024 से आरंभ कर देना है.

गरीब पीजी छात्रों का कोचिंग में नामांकन के लिए 25 तक आवेदन

रांची. रांची विश्वविद्यालय में संचालित कोचिंग फॉर पुअर पीजी स्टूडेंट (सीपीपीएस) में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी अब 25 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जायेगी. कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ सुनील कुमार सिंह के अनुसार यह नौंवां बैच होगा. इस कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से बैंक, रेलवे, एसएससी, जेएसएससी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जाता है. स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में चल रहे इस सेंटर वही विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं, जो रांची विवि अंतर्गत विभिन्न विभागों में नामांकित हैं तथा जिनके परिवार की वार्षिक आय अधिकतम दो लाख रुपये हो. फॉर्म के साथ आइ कार्ड, अभिभावक का आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना होगा. किसी विभाग में डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थी का नामांकन नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें