Education News : पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए नौ दिसंबर से भरे जायेंगे फॉर्म

रांची विश्वविद्यालय में 21 विषयों में कुल 479 सीट पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए नौ दिसंबर 2024 से फॉर्म भरने जायेंगे. भरे हुए फॉर्म दो हजार रुपये शुल्क के साथ चार जनवरी 2025 तक विवि मुख्यालय स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:48 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय में 21 विषयों में कुल 479 सीट पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए नौ दिसंबर 2024 से फॉर्म भरने जायेंगे. भरे हुए फॉर्म दो हजार रुपये शुल्क के साथ चार जनवरी 2025 तक विवि मुख्यालय स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा होंगे. कुल 22 विषय में एक विषय टीआरएल (जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा) में एक भी सीट रिक्त नहीं हैं. वहीं सबसे अधिक 52 सीटें हिंदी विषय में हैं. पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए विवि द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. फॉर्म विवि की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थी को पीएचडी प्रवेश परीक्षा से छूट दी गयी है. जबकि इन्हें इंटरव्यू/वायवा में शामिल होना होगा. प्रवेश परीक्षा ओएमआर सीट के आधार पर ली जायेगी.

डेढ़ घंटे की होगी लिखित परीक्षा

विवि द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रवेश परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी. कुल सौ अंकों में 70 अंक लिखित परीक्षा के तथा 30 अंक रिसर्च आइडिया/वायवा आदि पर दिये जायेंगे. लिखित परीक्षा में रिसर्च मैथेडोलॉजी पेपर 50 अंकों की होगी. जिसमें 50 प्रश्न होंगे. जबकि संबंधित विषय की 20 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें 20 प्रश्न होंगे. भाषा को छोड़ कर प्रश्न पत्र अंग्रेजी में होंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेंगे. जबकि गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी. यानि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काट दिये जायेंगे. स्नातकोत्तर की परीक्षा में 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले ही फॉर्म भर सकेंगे. इस परीक्षा के लिए नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी फॉर्म भर सकेंगे.

सबसे अधिक सीट हिंदी व कम भूगर्भशास्त्र में हैं

कुल 479 सीट में सबसे अधिक हिंदी में 52 सीट व सबसे कम भूगर्भशास्त्र में पांच सीट हैं. टीआरएल में एक भी सीट नहीं हैं. सूची के अनुसार हिंदी में 52, साइकोलॉजी में 51, बॉटनी में 44, हिस्ट्री में 37, इकोनॉमिक्स में 33, संस्कृत में 32, कॉमर्स में 28, इंगलिश में 28, पॉलिटिकल साइंस में 24, मानवशास्त्र में 17, बांग्ला में 18, फिजिक्स में 16, सोशियोलॉजी में 16, फिलोसोफी में 15, होम साइंस में 14, ज्योग्रॉफी में 13,

उर्दू में 10, कैमिस्ट्री में 09, मैथेमेटिक्स में 09, जुलॉजी में 08, जियोलॉजी में 05, टीआरएल में 00 सीटें हैं.

वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी भी कर सकेंगे पीएचडी

विवि में संचालित पीजी वोकेशनल कोर्स के उत्तीर्ण विद्यार्थी भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उन्हें कोर विषय के साथ जोड़ा गया है. इनमें एमबीए, सीएस, सीए, कॉस्ट मैनेजमेंट (कॉमर्स). पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन. सोशियोलॉजी : ह्यूमन राइट (पॉलिटिकल साइंस). रूरल डेवलपमेंट (एंथ्रोपोलॉजी). ज्योतिर्विज्ञान (संस्कृत). सीएनडी, फैशन डिजाइनिंग, फूड एंड न्यूुट्रेशन (होम सांइस). साइकोथेरापी (साइकोलॉजी). आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी (हिस्ट्री). आइटी (मैथेमेटिक्स). बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, इनवायरमेंटल साइंस (बॉटनी/जूलॉजी). इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन (फिजिक्स) और मास कम्यूनिकेशन (लैंग्वेज/लिटरेचर) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version