Loading election data...

Education News : यूजीसी-नेट के लिए 10 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म

यूजीसी नेट-दिसंबर 2024 के लिए फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गयी है. ऑनलाइन फॉर्म 10 दिसंबर 2024 (रात 11.50 बजे) तक जमा होंगे. जबकि परीक्षा शुल्क 11 दिसंबर 2024 (रात 11.50 बजे) तक जमा होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:16 AM

रांची (विशेष संवाददाता). यूजीसी नेट-दिसंबर 2024 के लिए फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गयी है. ऑनलाइन फॉर्म 10 दिसंबर 2024 (रात 11.50 बजे) तक जमा होंगे. जबकि परीक्षा शुल्क 11 दिसंबर 2024 (रात 11.50 बजे) तक जमा होंगे. ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार के सुधार के लिए विंडो 12 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 (रात 11.50 बजे) तक खुले रहेंगे. एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा एक जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक होगी. सिटी ऑफ एग्जाम सेंटर तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि बाद में निर्धारित की जायेगी. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य/अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 1150 रुपये, इडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये तथा एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी व थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 325 रुपये निर्धारित किये गये हैं. कुल 85 विषयों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के योग्य सहित जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के योग्य व पीएचडी कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. अभ्यर्थी तीन केटेगरी के आधार पर फॉर्म भर सकते हैं. इसके तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप तथा असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति, अस्सिटेंट प्रोफेसर नियुक्ति व पीएचडी नामांकन तथा भारतीय विवि में सिर्फ पीएचडी में नामांकन का विकल्प चुना जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version