25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में यूजी सेमेस्टर-6 परीक्षा के लिए आज से भरें जायेंगे फॉर्म, जानिए कितनी देनी होगी फीस

रांची विवि में यूजी सेमेस्टर-6 परीक्षा के लिए आज से फॉर्म भरें जायेंगे. विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म एक से चार जुलाई तक भरे जायेंगे.

Ranchi University: रांची विवि में स्नातक (रेगुलर, वोकेशनल, एड ऑन कोर्स सीए एडवांस डिप्लोमा कोर्स) सेमेस्टर छह (सत्र 2020-23) परीक्षा के लिए फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 23 से 30 जून तक भरे जायेंगे. वहीं, विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म एक से चार जुलाई तक भरे जायेंगे. विलंब शुल्क के साथ प्रतिदिन 100 रुपये फाइन के साथ आठ जुलाई तक फॉर्म भरने का मौका मिलेगा.

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फीस

परीक्षा फॉर्म के साथ रेगुलर कोर्स के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क 300 रुपये, लोकल लेवी 250 रुपये, अंक पत्र 50 रुपये, प्रोविजनल सर्टिफिकेट शुल्क 200 रुपये, डिग्री सर्टिफिकेट 600 रुपये व अतिरिक्त प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये जमा करने होंगे. जबकि, वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क 950 रुपये, प्रोसेसिंग चार्ज 100 रुपये, अंक पत्र शुल्क 50 रुपये, प्रोविजनल सर्टिफिकेट शुल्क 200 रुपये, डिग्री सर्टिफिकेट शुल्क 600 रुपये तथा अतिरिक्त प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये जमा करने होंगे.

रांची विवि में आइएमएस की दो छात्राओं का प्लेसमेंट

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस), रांची विवि की दो छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है. रांची विवि प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के तहत सनोवर जहां व रानी कुमारी का चयन एचआर एसोसिएट के रूप में कोसॉफ ट्रस्ट गुजरात में हुआ है. सालाना 2.4 लाख के पैकेज पर हुआ है. इसके अलावा अन्य भत्ता भी मिलेगा. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ एमसी मेहता, वोकेशनल कोर्स उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह, आइएमएस निदेशक डॉ वीएस तिवारी ने दोनों को बधाई दी है. यह जानकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने दी.

Also Read: रांची विवि के छात्राओं को मिल सकती है ये बड़ी सुविधा, लाया जाएगा प्रस्ताव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें