रांची : झारखंड के मंत्रियों को राज्य सरकार नयी गाड़ी देगी. मंत्रियों के लिए टोयटा कंपनी की फॉर्च्यूनर गाड़ी की खरीदारी की जायेगी. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग 11 मंत्रियों को फॉर्च्यूनर देगा. इस पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. गाड़ियों की खरीदारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. दिसंबर में ही मंत्री नयी फॉर्च्यूनर की सवारी करेंगे.
मंत्रियों के अलावा राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए भी नयी गाड़ी खरीदी जायेगी. हालांकि, गाड़ियों का मॉडल अब तक तय नहीं किया गया है. लेकिन यह तय है कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए खरीदी जाने वाली गाड़ियां सिडान सेगमेंट की ही होगी. वर्तमान में मुख्यमंत्री कैमरी और बीएमडब्लू की सवारी करते हैं. नयी गाड़ी का मॉडल मुख्यमंत्री ही पसंद करेंगे.
राज्य सरकार के पास कबाड़ गाड़ियों की भी कमी नहीं है. नेपाल हाउस व प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालयों समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में एंबेसडर, टाटा सफारी, इंडीवर, मार्शल या बोलेरो जैसी गाड़ियां बेकार पड़ी हुई हैं. इन वाहनों में कई ऐसे भी हैं, जिनकी खरीद वर्ष 2005 से 2014 के बीच हुई थी. कभी राज्य के मंत्रियों की शान रही पुरानी इंडीवर गाड़ियां भी सड़ रही हैं. इनमें से कई गाड़ियों को मरम्मत के बाद इस्तेमाल किया जा सकता था.
Posted by : Sameer Oraon