RANCHI EDUCATION NEWS : अभाविप कार्यकर्ताओं ने हमेशा राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य किया है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि अभाविप की 76 वर्षों की यात्रा भारत के विकास में योगदान की यात्रा रही है. ज्ञान, शील, एकता ध्येय वाक्य के साथ कार्य करने वाले अभाविप कार्यकर्ताओं ने हमेशा ही राष्ट्र प्रथम भावना के साथ कार्य किया है.
अभाविप का स्थापना दिवस
रांची़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि अभाविप की 76 वर्षों की यात्रा भारत के विकास में योगदान की यात्रा रही है. ज्ञान, शील, एकता ध्येय वाक्य के साथ कार्य करने वाले अभाविप कार्यकर्ताओं ने हमेशा ही राष्ट्र प्रथम भावना के साथ कार्य किया है. तकनीकी उपकरणों का प्रयोग कर प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिल रहा है. श्री चौहान बुधवार को डीएसपीएमयू के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस समारोह में तकनीक के नये परिदृश्य में शिक्षा तथा युवा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि तकनीकी प्लेटफॉर्म करियर परामर्श और मार्गदर्शन में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इससे युवाओं को सही करियर पथ चुनने में मदद मिलती है. तकनीक के नये परिदृश्य में डाटा सुरक्षा, डिजिटल विभाजन और मानसिक स्वास्थ्य जैसी चुनौतियों का समाधान जरूरी है, ताकि शिक्षा और युवा विकास को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा सके.देश के लिए आगामी 25 वर्ष महत्वपूर्ण
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि देश के लिए आगामी 25 वर्ष महत्वपूर्ण हैं, जिसमें युवा देश की दिशा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि परिषद व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र पुनर्निमाण के ध्येय को लेकर काम कर रही है. तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार हुआ है.एआइ और मशीन लर्निंग तकनीक अहम
डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ टीके शांडिल्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली भारतीय समाज की कार्यशैली के अनुरूप सकारात्मक दिशा की ओर कार्य कर रही है. एआइ और मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग छात्रों की प्रगति की निगरानी और व्यक्तिगत शिक्षा योजनाएं बनाने में किया जा रहा है. स्टार्टअप के माध्यम से आज युवा न सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर बन रहे हैं बल्कि अन्य नागरिकों के लिए भी रोजगार के सुगम अवसर प्रदान कर रहे हैं. इससे पूर्व आगंतुकों का स्वागत महानगर अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने किया. मंच संचालन दिशा दित्या ने किया. इस अवसर पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डॉ जेबी पांडेय, डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी, डॉ अभय कृष्ण सिंह, डॉ जिंदर सिंह मुंडा, प्रो राजेश कुमार सिंह, अभाविप झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीप नारायण जायसवाल और महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है