इंजीनियर्स वाइव्स एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया

इंजीनियर्स वाइव्स एसोसिएशन (इवा) का 16वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को इंजीनियर भवन परिसर में मनाया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:26 AM

रांची़ मेरी झोपड़ी के भाग्य आज जाग जायेंगे, राम आयेंगे, राम आयेंगे आयेंगे, राम आयेंगे…जैसे गीतों पर महिलाएं थिरक उठीं. अवसर था इंजीनियर्स वाइव्स एसोसिएशन (इवा) के 16वें स्थापना दिवस का. यह समाराेह रविवार को इंजीनियर भवन परिसर में आयोजित हुआ. सांत्वना, पूनम, अनामिका, वंदना, सत्या, संगीता और सरिता ने मनमोहक नृत्य पेश किये. वहीं सामा चकेवा के गीत कौने भइया रोपल आमुन जामुन कौन भइया रोपल गुलाब गे माइ…, घूमर घूमर घूमे हां घूमर घूमर घूमे ओ.. जैसे गीतों की प्रस्तुति हुई. महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. काजल लावुनी आले मी आज / असं नका बघू, अहो, येते मला लाज / केला शृंगार आज घातलाया साज / दिसते मी भारी, जणू अप्सरा मी के गीत पर सुवर्णा और नरगिस ने नृत्य की प्रस्तुति दी. अपूर्वा, अमृता, देवीश्री आदि ने एकल गीत पेश किये. साथ ही ग्रामीण परिवेश पर एक नाटक का मंचन किया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा. नाटक में निभा, सत्या और संगीता ने अभिनय किया. मंच संचालन पापया मजूमदार, माला कुमार और धन्यवाद ज्ञापन नरगिस बेगम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version