ranchi news : झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस मना, राज्यपाल ने कहा : शैक्षणिक संस्थान ही नहीं, बल्कि लोगों की आशा का केंद्र है झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी

ranchi news : राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी सिर्फ शैक्षणिक संस्थान ही नहीं, बल्कि लोगों की आशा का केंद्र भी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:42 AM

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी सिर्फ शैक्षणिक संस्थान ही नहीं, बल्कि लोगों की आशा का केंद्र भी है. यह विवि ग्रामीणों, पिछड़ों, एससी-एसटी, गृहणियों सहित वंंचित वर्ग के लोगों के लिए वरदान है, जो शिक्षा सुलभ करा रहा है. शिक्षा समाज को सशक्त व व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है. आनेवाले समय में रोजगारोन्मुख और वोकेशनल कोर्स को मजबूत करना होगा. नये तकनीक उपकरणों व ऑनलाइन शिक्षण का अद्यतन इस्तेमाल करना होगा. विद्यार्थी अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान बनायें. झारखंड कई मामलों में अग्रणी हो सकता है.राज्यपाल शुक्रवार को झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के दूसरे स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. समारोह का आयोजन रांची एग्रीकल्चर कॉलेज के सभागार में हुआ. राज्यपाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और 2047 के विकसित भारत के लिए विवि के कार्य अहम हैं. युवा अपने क्षेत्र में ब्रांड अंबेसडर बनें व झारखंड राज्य का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायें.

मजबूत शिक्षा के बल पर ही संभव है सबका साथ-सबका विकास

पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास मजबूत शिक्षा के बल पर ही संभव है. शिक्षा से ही आधी आबादी की तरक्की हो सकती है. अमेरिका के नये नियम से अब भारत के ज्ञानवान युवाओं का यहां से पलायन रोकने और इनके सहयोग से भारत के उत्थान में योगदान सुनिश्चित कराना है. पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विवि, छत्तीसगढ़ के कुलपति डॉ वंश गोपाल सिंह ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत 2035 तक भारत का ग्रोथ इनरॉलमेंट रेशियो (जीइआर) 50 प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य है, जो अभी लगभग 28 प्रतिशत है. इस स्थिति में मुक्त विवि इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभायेगा.

शिक्षा का अलख जगाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता

सिमका के निदेशक डॉ बसीर अहमद सद्दाख ने कहा कि इस विवि को अपने कोर्स के माध्यम से आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है. इससे पूर्व झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ त्रिवेणी नाथ साहु ने आगंतुकों का स्वागत किया. रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ टीके शांडिल्य. साईंनाथ विवि को प्रो चांसलर डॉ एसपी अग्रवाल, पद्मश्री मुकुंद नायक, डॉ हरि उरांव, डॉ मोहन लाल साहू, डॉ अशोक कुमार चौधरी, रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डॉ आरआर शर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ महबूब आलम, डॉ निरंजन कुमार, डॉ एमपी पांडेय आदि उपस्थित थे. संचालन शशि सिंह ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version