Loading election data...

लापुंग साई मंदिर का स्थापना दिवस कल

लापुंग साई मंदिर का 31वां स्थापना दिवस 23 अप्रैल को मनाया जायेगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 6:52 PM

रांची. लापुंग साई मंदिर का 31वां स्थापना दिवस 23 अप्रैल को मनाया जायेगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थापना दिवस को लेकर इस बार धूमधाम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शिरडी साई ग्राम विकास केंद्र, सरसा के सदस्य लगे हुए हैं. भजन के लिए बाहर से कलाकारों को बुलाया गया है. यहां पर भजन के कार्यक्रम के लिए स्टेज तैयार किये जा रहे हैं. वहीं भंडारा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. अलग-अलग कई काउंटर बनाये जा रहे हैं, ताकि भक्तों को किसी तरह की दिक्कतें न हो. भीषण गर्मी से बचाव के भी उपाय किये गये हैं. अलग-अलग जगहों पर टेंट लगाये जा रहे हैं. बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. मंदिर के आगे मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. साई भक्त मनोज उरांव, अमित लाल, राजेंद्र मक्कड़ सहित अन्य व्यवस्था संभाल रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5.30 बजे बाबा की काकड़ आरती से होगी. कार्यक्रम को लेकर बाबा के मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं बाबा का विशेष ऋंगार किया जायेगा. बाबा के मंगल स्नान और अभिषेक का कार्यक्रम दिन के 10 बजे रखा गया है. इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे. वहीं भजन, कीर्तन तथा भंडारा 12.30 बजे से होगा.

Next Article

Exit mobile version