Loading election data...

Jharkhand Foundation Day: स्थापना दिवस पर रखी जाएगी संस्कृत स्कूल की आधारशिला, मिलेगी 64 स्कूल की सौगात

Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 248.42 करोड़ की लागत से बने स्कूल भवन व छात्रावास का उद्घाटन होगा. शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में संस्कृत स्कूल के भवन व साहेबगंज स्थित बीडी प्लस टू स्कूल के भवन का भी शिलान्यास किया जायेगा. साथ ही 64 स्कूल व हॉस्टल का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2022 7:56 AM

Jharkhand Foundation Day: राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर 248.42 करोड़ की लागत से बने स्कूल भवन व छात्रावास का उद्घाटन होगा. इसके साथ 73 करोड़ की लागत से बननेवाले पुस्तकालाय व स्कूल भवन का शिलान्यास भी किया जायेगा. 15 नवंबर को 80 उत्कृष्ट विद्यालय में से 40 विद्यालय भवनों का उद्घाटन किया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा 80 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप तैयार किया जा रहा है. इसके लिए विद्यालयों का भवन निर्माण कराया जा रहा है. सभी विद्यालय के भवन का निर्माण मार्च 2023 तक पूरा हो जाना है. इनमें से 40 विद्यालय का भवन निर्माण का कार्य हो गया है. विद्यालय भवन का निर्माण पांच करोड़ से हुआ है. विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. इसमें लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब और पुस्तकालय के साथ-साथ स्मार्ट क्लास की सुविधा बच्चों को उपलब्ध होगी. विद्यालयों में एसटीइएम (साइंस टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ) के साथ कुछ स्कूलों में आनेवाले दिनों में रोबोटिक लैब की सुविधा उपलब्ध होगी. विद्यालयों में खेलकूद की भी सुविधा होगी.

स्कूल भवनों व छात्रावास का उद्घाटन होगा

राज्य के स्थापना दिवस पर 248.42 करोड़ रुपये की लागत से बने 40 उत्कृष्ट विद्यालय भवन का उदघाटन किया जायेगा. इसके अलावा छह बालिका छात्रावास, नौ प्लस टू स्कूल, छह झारखंड बालिका विद्यालय, दो नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय व छह छात्रावास, सात मॉडल स्कूल और एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवन का उदघाटन किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: पलामू प्रमंडल के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक है सुगा बांध, देखें तस्वीरें
62 करोड़ रुपये से बनेगा पुस्तकालय

स्थापना दिवस पर रांची विवि कैंपस में में 62.43 करोड़ की लागत से बनने वाले पुस्तकालय का शिलान्यास किया जायेगा. पुस्तकालय मोरहबादी कैंपस में बनेगा. पुस्तकालय में पांच हजार विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता होगी. पुस्तकालय में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने को लेकर सभी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलवा शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में संस्कृत स्कूल के भवन व साहेबगंज स्थित बीडी प्लस टू स्कूल के भवन का भी शिलान्यास किया जायेगा. संस्कृत स्कूल का भवन छह करोड़ व प्लस टू स्कूल का निर्माण 5.88 करोड़ से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version