रांची : पिठोरिया थाना की पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के चार और सामान खरीदने वाले शेख अनवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के लाह फैक्ट्री रोड निवासी मो फैजान, गुमला आजाद बस्ती निवासी मो साद, अंबेडकर नगर गुमला निवासी मोहित कुमार राम, बसिया निवासी पंकज और पश्चिम बंगाल निवासी शेख अनवर शामिल हैं. शेख अनवर वर्तमान में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में रहता था. यह जानकारी शनिवार की शाम अपने कार्यालय में ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि मो साद गिरोह का सरगना है. वह गिरोह में लड़कों को शामिल कर शहर में चोरी की घटना को अंजाम दिलवाता था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक आई 20 कार, एक पल्सर बाइक, तीन मोबाइल, चोरी के दो लाख रुपये के अलावा सोने और चांदी के जेवरात बरामद किये गये हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में केला बागान और ओयना के पास स्थित दो घरों से चोरी की अलग-अलग घटना को लेकर 11 दिसंबर और 13 दिसंबर को केस दर्ज किया गया था. मो साद ने चोरी का सामान बेचने के बाद इससे हासिल पैसे से कार और बाइक खरीदी थी. गिरफ्तार आरोपियों ने रांची जिला के लोअर बाजार, एयरपोर्ट, जगरनाथपुर, बीआइटी सहित अन्य थाना क्षेत्र स्थित घरों से चोरी करने की बात कही है. आरोपियों के पास से बरामद लैपटॉप भी उन्होंने चोरी के पैसे से ही खरीदे थे. छापेमारी में शामिल टीम के अनुसार आरोपी पेशेवर तरीके से रेकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
Also Read: रांची के ITI में रास्ता बंद करने के विरोध में सड़क पर उतरे मोहल्लेवासी