रामनवमी में मोबाइल चोरी करनेवाले चार गिरफ्तार
डेली मार्केट थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
रांची. डेली मार्केट थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें लखन भाट (40 वर्ष), नरेश सिंह (20 वर्ष), गोविंद सिंह (22 वर्ष) और कृष्णा सिंह (19 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने चारों के खिलाफ मोबाइल चोरी करने और चोरी का मोबाइल बरामद होने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 13 मोबाइल बरामद किया है. सभी आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि रामनवमी जुलूस के दौरान कई लोगों का मोबाइल चोरी करने के बाद उनलोगों ने मेन रोड स्थित एक मंदिर के पीछे कूड़े में मोबाइल छिपा दिया था. इसके अलावा कुछ मोबाइल आरोपियों ने चोरी के बाद रांची रेलवे स्टेशन के पीछे छिपा कर रख दिया था. जब पुलिस रेलवे स्टेशन के पीछे पहुंची, तब देखा कि वहां गुलगुलिया लोग टेंट लगाकर रहते हैं. यहां नरेश सिंह की निशानदेही पर एक टेंट से पांच मोबाइल मिला. आरोपियों ने स्वीकार किया है कि सभी मोबाइल फोन चोरी की है.