crime news : गैंगरेप मामले में नाबालिग सहित चार गिरफ्तार
गोंदा थाना की पुलिस ने पकड़ा
रांची. नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में गोंदा थाना की पुलिस ने एक किशोर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कांके थाना क्षेत्र के कोंगे जयपुर निवासी मिक्की कुमार (19), विकास कुमार (23), गोंदा थाना क्षेत्र के झीरगा टोली निवासी आनंद कुमार (24) तथा एक किशोर शामिल हैं. गौरतलब है कि गोंदा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की ने चार युवकों पर गैंग रेप करने का आरोप लगाते हुए गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने प्राथमिकी में लिखा था कि कि 15 जुलाई को उसे गोंदा थाना क्षेत्र से जान-पहचान का युवक स्कूटी पर घुमाने के बहाने कांके थाना क्षेत्र के कोंगे, जयपुर ले गया. वहां उसने अपने तीन अन्य साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद सबने एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गोंदा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है