डोरंडा में फायरिंग केस में झामुमो नेता आजम सहित चार गिरफ्तार
आजम अहमद का लाइसेंसी हथियार जब्त
रांची (वरीय संवाददाता). डोरंडा थाना क्षेत्र के धोबी मुहल्ला में बुधवार काे गोली चलाने के मामले में झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी नेता आजम अहमद, आफताब, रौशन और बिट्टू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आजम अहमद का लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी. उन्होंने बताया कि जो लाइसेंसी हथियार जब्त किया गया है, उससे गोली नहीं चलायी गयी है. हाथ में हथियार लेकर घूमने वाला मुनीर का वीडियो पुलिस को मिला है. इस मामले में आजम अहमद, मो अली सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में आजम अहमद के दामाद जिलाबदर अपराधी मो अली के शामिल होने की बात सामने आयी है. हालांकि सिटी एसपी ने इसकी इसकी पुष्टि नहीं की है. इस संबंध में जमीन मालिक कृष्णा राम के बयान पर डोरंडा थाना में केस दर्ज किया गया है. वह ओडिशा के रहनेवाले हैं. वर्तमान में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू इलाके में रहते हैं. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि उक्त जमीन 25 वर्ष पूर्व शेख हबीब को मौखिक रूप से देखरेख के लिए दी थी. वर्ष 2023 में उक्त जमीन शेख हबीब के पुत्र मो फरहाद काे लिखित रूप से दे दी. उस जमीन पर रोशन आरा ने बाउंड़ी करायी है. उसी जमीन पर कब्जा को लेकर 20-25 अज्ञात लोग लाठी-डंडा, बंदूक लेकर आये और वहां बाउंड्री में तोड़फोड़ करने के बाद गोली चलायी. इधर, पुलिस अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है