18 लाख के गांजे के साथ चार गिरफ्तार
हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा ले जा रहे थे बिहार
रांची/सिल्ली. मुरी आरपीएफ पुलिस ने मुरी स्टेशन पर हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से गुरुवार को सामान्य बोगी से 36.65 किलो गांजा बरामद किया. गांजा को 22 पैकेट में पैक किया गया था. इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख 32 हजार 500 रुपये आंकी गयी है. गांजा के साथ दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ को गांजा तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद मुरी पोस्ट के कमांडेंट संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया. पहली टीम को रांची से आ रही ट्रेन में भेजा गया और दूसरी टीम को मुरी स्टेशन पर तैनात किया गया. कमांडेंट ने बताया कि दोनों ही टीमों ने मुरी में ट्रेन के भीतर संयुक्त चेकिंग शुरू की. इस दौरान दो महिला और दो पुरुष पुलिस को देखते ही बचने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने चारों को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में गोपालगंज के सिपहिया निवासी लालवती देवी, चंपारण के भीठा थाना क्षेत्र की रिंकी देवी, भीठा के ही भुवर यादव व गोपालगंज थाना क्षेत्र के सत कुमार शामिल हैं. सभी लोगों के पास से गांजा के आठ-आठ किलोग्राम के 22 पैकेट जब्त किये गये. पुलिस ने बताया कि आरोपी ओड़िशा के बालंगीर से गांजा बिहार ले जा रहे थे. इसमें एक बड़े गिरोह के सक्रिय होने की आशंका है. आरपीएफ प्रभारी ने इसकी सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त व उप सुरक्षा आयुक्त को दी. मामले को मुरी जीआरपी को सौंप दिया गया. जीआरपी ने इस संबंध में कांड संख्या 5/2024 के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है