Ranchi News : हरमू रोड फायरिंग मामले में चार हिरासत में, तीन फरार
पार्टी के दौरान विवाद के बाद हुई मारपीट के दौरान चली थी गोली
रांची. भारत माता चौक से कुछ दूरी पर हरमू रोड स्थित एक शराब दुकान के बाहर युवकों के बीच किसी बात को लेकर रविवार की शाम में विवाद हो गया था. बात बढ़ी, तो नौ युवक आपस में ही मारपीट करने लगे थे. इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल से तीन राउंड गोली चला दी थी. गोली जमीन में लगी थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है. इनमें से तीन युवक चुटिया का और एक युवक अपर बाजार क्षेत्र का रहनेवाला है. अपर बाजार क्षेत्र के ही युवक ने रविवार को पार्टी दी थी. उस पार्टी में चुटिया थाना क्षेत्र के छह युवक और हरमू के दो युवक शामिल हुए थे. लेकिन पार्टी देने वाले युवक ने पुलिस की पूछताछ में चुटिया के छह युवकों का नाम बता दिया, लेकिन वह हरमू के दो युवकों का नाम पुलिस को नहीं बता रहा है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गयी थी. इसी दौरान पार्टी में शामिल एक युवक ने खिलौना वाला हथियार से आवाज की. फायरिंग नहीं की. तब पुलिस ने उससे कहा कि वह खिलौना वाला हथियार दिखाये, जिससे फायरिंग वाली आवाज की बात कही गयी है. लेकिन वह भी आरोपी युवक दिखा नहीं सका. जबकि पुलिस की पूछताछ में घटनास्थल के समीप लोगोें ने बताया है कि तीन राउंड फायरिंग की गयी थी, जो जमीन में लगी थी. मामले में घटनास्थल से बरामद दो पहिया वाहन से अपर बाजार के युवक तक पुलिस पहुंची थी. लेकिन वह युवक भी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हुआ. अन्य अरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. इस मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है