रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के ओटीसी ग्राउंड के समीप 30 दिसंबर को हुई 13 लाख रुपये की लूट और फायरिंग केस में एसआइटी की टीम ने रांची और रामगढ़ में छापेमारी की. एसआइटी अभी तक इस केस में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले चुकी है. इसमें एक महिला भी शामिल है. केस में कंपनी के एक पूर्व कर्मी की भूमिका की भी जानकारी मिली है. इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस घटना में शामिल मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की है. पुलिस की एक टीम लूटे गये पैसे और हथियार को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है